उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

हॉस्टल के बंद कमरे से आ रही थी चीखने-चिल्लाने की आवाज, नजारा देख सहमी लड़कियां… तीन के खिलाफ FIR

मथुरा : जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक छात्रा के साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान साथी छात्राएं इसका विरोध करते हुए नजर आ रही हैं. कुछ छात्राएं पूरी घटना का वीडियो बनाते हुए नजर आ रही हैं.

हाॅस्टल खाली करके दूसरी जगह हो रही थी शिफ्ट : वायरल वीडियो जनपद मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक हॉस्टल का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि निजी विश्वविद्यालय से बीटेक थर्ड ईयर कर रही छात्रा 2022 से हॉस्टल में रह रही थी. बीते मंगलवार को वह हॉस्टल खाली करके अन्य स्थान पर शिफ्ट हो रही थी. इस बात को लेकर वार्डन और छात्रा में कहासुनी शुरू हो गई. आरोप है कि हॉस्टल इंचार्ज, उसका भाई और वार्डन तीनों ने मिलकर कमरा बंद करके छात्र के साथ जमकर मारपीट की.

सूचना मिलते ही साथी छात्राएं भी एकत्रित हो गईं और चीख पुकार मच गई. साथी छात्राओं ने छात्रा को काफी बचाने का प्रयास किया. आरोप है कि वार्डन और उसके साथी मिलकर छात्रा के साथ मारपीट करते रहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

थाना प्रभारी जैंत अश्विनी कुमार ने बताया कि पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button