दुनिया की इस कार पर लगा सबसे महंगा नंबर प्लेट, 122 करोड़ रुपए में हुई थी नीलामी

नीलामी घर ने कही ये बात
नीलामी के जरिए 222 करोड़ रुपए इकट्ठा हुए जो शेख मोहम्मद बिन राशिद की ओर से चलाए जाने वाले फूड प्रोजेक्ट में जाएगा। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नीलामी घर ने लिखा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अमीरात नीलामी की ओर से आयोजित मोस्ट नोबल नंबर्स चैरिटी नीलामी ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है और यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।’ नीलामी घर ने आगे लिखा कि प्लेट नंबर P7 को 5.5 करोड़ दिरहम में बेचा गया, जिससे वह दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट बन गया।
टेस्ला पर लगा नंबर प्लेट
यह जानकारी नहीं है कि नंबर प्लेट को किसने खरीदा। लेकिन एक टेस्ला कार पर इसे लगे देखा गया है। हसन सजवानी नाम के ट्विटर यूजर ने इससे जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया। एक वीआईपी नंबर को खरीदने के लिए लोग आमतौर पर लाखों रुपए दे देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग इसे भाग्य, अंक शास्त्र और स्टेटस सिंबल से जोड़ते हैं। चैरिटी के जरिए धन बटोरने के लिए दुबई में इस तरह की नीलामी होती रहती है।