खेल

बीमा उद्योग में आपके लिए है अवसर, यह कंपनी करने जा रही है 1.50 लाख एजेंटों की भर्ती

नई दिल्ली: इंश्योरेंस इंडस्ट्री का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी का फायदा उठाने के लिए श्रीराम कैपिटल प्रा.लिमिटेड और दक्षिण अफ्रीका की सनलाम ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (SGI) विस्तार की राह पर है। कंपने ने अगले कुछ सालों में कारोबार बढ़ाने और अधिक क्षेत्रों तक पहुंचने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी अपने एजेंटों की संख्या बढ़ाकर दो लाख करने का लक्ष्य बना रही है।

ब्रांच नेटवर्क भी बढ़ाएगी कंपनी

श्रीराम जनरल इंश्योरेंस की अभी तक देश भर में 235 शाखाएं हैं। कंपनी ने इसकी संख्या भी बढ़ाने की योजना बनाई है। इसका कहना है कि हर साल ब्रांच नेटवर्क में 20 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इसी के अनुरूप एजेंटों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। अभी तक इसके पास पाइंट ऑफ सेल्सपर्सन सहित 57 हजार एजेंट हैं। इसे बढ़ा कर दो लाख के पार ले जाना है। गौरतलब है कि जयपुर की इस बीमा कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP) पिछले वित्त वर्ष में 29 फीसदी बढ़कर 2,266 करोड़ रुपये पर रहा। हालांकि इस अवधि में बीमा उद्योग की वृद्धि 16 दर फीसदी ही रही है। एसजीआई के एमडी एवं सीईओ अनिल अग्रवाल का कहना है कि वह बिजनेस प्लान को लेकर उत्साहित हैं। ग्रोथ इंजन बहुत मजबूत है।

वर्कफोर्स में भी होगा विस्तार

अग्रवाल के मुताबिक कंपनी विस्तार की योजना पर तेजी से बढ़ रही है। इसी क्रम में वह केवल एजेंसी को ही नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने वर्कफोर्स का भी विस्तार कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में 750 और अगले 3 साल में 5000 लोगों की भर्ती की योजना है। कंपनी के पास वर्तमान में 3,705 कर्मचारी हैं। कंपनी ने पिछले साल करीब 14,000 एजेंटों को नियुक्त किया था। उनका कहना है कि व्यक्तिगत नए प्रीमियम को बढ़ाने के लिए एजेंटों पर भरोसा करते हैं। एजेंट उनकी ताकत हैं।

साल्वेंसी रेशियो भी बेहतर

एसजीआई का सॉल्वेंसी रेशियो 4.9 फीसदी है। हालांकि इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर के प्रावधान पर नजर डालें तो यह जरूरत महज 1.5 फीसदी की है। इसके प्रमोटरों ने कंपनी में अब तक 259 करोड़ रुपये इक्विटी के रूप में निवेश किए हैं। कंपनी 14 वर्षों में लाभांश के रूप में 2,200 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। साथ ही, कंपनी बीते साल भी लाभ में रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button