फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन मार्केट खुलते ही 10% तक उछल गए ये पेनी स्टॉक, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों और कई सेक्टर्स में मजबूती से फाइनेशिंयल ईयर के आखिरी दिन घरेलू शेयर मार्केट तेजी के साथ खुले। सभी सेक्टोरल इंडेक्सेज तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई यूटिलिटीज (BSE Utilities), बीएसई पावर (BSE Power) और बीएसई एनर्जी (BSE Energy) में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। यूटिलिटी सेक्टर में तेजी की वजह ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी (Orient Green Power Company) है। इस कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक तेजी आई है। अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को आई तेजी के कारण अधिकांश आईटी शेयरों में आज तेजी दिख रही है। बीएसई हेल्थकेयर (BSE Healthcare) और बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (BSE Consumer Durables) में सबसे कम तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10.10 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1.14% तेजी के साथ 58,621 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) भी 1.08% तेजी के साथ 17,265 अंक पर ट्रेड कर रहा था।