खेल

फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन मार्केट खुलते ही 10% तक उछल गए ये पेनी स्टॉक, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों और कई सेक्टर्स में मजबूती से फाइनेशिंयल ईयर के आखिरी दिन घरेलू शेयर मार्केट तेजी के साथ खुले। सभी सेक्टोरल इंडेक्सेज तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई यूटिलिटीज (BSE Utilities), बीएसई पावर (BSE Power) और बीएसई एनर्जी (BSE Energy) में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। यूटिलिटी सेक्टर में तेजी की वजह ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी (Orient Green Power Company) है। इस कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक तेजी आई है। अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को आई तेजी के कारण अधिकांश आईटी शेयरों में आज तेजी दिख रही है। बीएसई हेल्थकेयर (BSE Healthcare) और बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (BSE Consumer Durables) में सबसे कम तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10.10 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1.14% तेजी के साथ 58,621 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) भी 1.08% तेजी के साथ 17,265 अंक पर ट्रेड कर रहा था।


सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries), आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में गिरावट आई। बीएसई पर 2,442 शेयरों में तेजी आई है जबकि 550 शेयरों में गिरावट आई है। यानी एडवांस-डेक्लाइन रेश्यों मजबूती के साथ एडवांसेज के पक्ष में दिख रहा है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन इंडेक्सेज से बेहतर है। बीएसई स्मॉलकैप में Bannari Amman Spinning Mills Ltd के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर से उभरने के बाद इसमें 14 फीसदी से अधिक तेजी आई। Indo Amines Ltd और RACL Geartech Ltd के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही है। यह रही उन पेनी शेयरों की लिस्ट जिन्होंने आज अपर सर्किट छुआ। आने वाले दिनों में इन शेयरों पर करीबी नजर रखें।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button