मुख्य समाचार

‘3.5 करोड़ में सिर्फ 3 लड़कियों के साथ ऐसा हुआ’, टोविनो थॉमस बोले- हजम नहीं हो रहे ‘The Kerala Story’ के दावे

बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसपर ताबड़तोड़ विवाद भी हो रहा है। कुछ इसके सपोर्ट में तो कुछ इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। अब मलयाली एक्टर टोविनो थॉमस ने भी ‘द केरल स्टोरी’ पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इस फिल्म पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘सिर्फ 3 लड़कियों की कहानी 35 मिलियन लोगों को बयां नहीं करती। इसे ऐसे सबकी कहानी बताकर दिखाना सरासर गलत है।’


‘मिन्नल मुरली’ फेम एक्टर Tovino Thomas इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘2018’ को लेकर बिजी चल रहे हैं। हाल में ही वह इसके प्रमोशन के चलते मुंबई पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने कहा कि ‘मैंने अभी The Kerala Story नहीं देखी है। मगर मैं इस फिल्म की भ्रामक जानकारी को दिखाए जाने से चिंता में हूं। मैंने पहले ट्रेलर देखा था, जिसके नंबर्स बाद में फिल्ममेकर्स ने बदल दिए थे।’

‘द केरल स्टोरी’ के फैक्ट्स पर बोले टोविनो थॉमस

‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में, टोविनो थॉमस ने ‘द केरल स्टोरी’ पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘मैंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है और न ही मैंने किसी ऐसे व्यक्ति से बात की है जिसने इस फिल्म को देखा हो। शुरुआत में इस फिल्म ने 32000 लड़कियों के आंकड़े को पेश किया गया था। इसके बाद उन्होंने इस नंबर को हटा लिया। फिर मेकर्स ने कहा कि ये कहानी सिर्फ 3 लड़कियों की है। मैं जितना जानता हूं, केरल में 35 मिलियन लोग रहते हैं। इन तीन घटनाओं से पूरे राज्य को जेनरलाइज करना ठीक नहीं। मैं केरल में हुई घटनाओं से इंकार नहीं कर रहा हूं। हां, ऐसा हुआ होगा। मैं पर्सनली इन घटनाओं के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन खबरों में जरूर पढ़ा है।’

टोविनो थॉमस ने की पते की बात

टोविनो ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, ‘आजकल हम जो कुछ देखते हैं, ये फैक्ट्स नहीं बल्कि ओपिनियन होते हैं। हम 5 अलग-अलग न्यूज चैनलों पर एक ही न्यूज को डिफरेंट तरीके से देखते और पढ़ते हैं। तो मुझे पता है कि आखिर गलत क्या और सही क्या है, लेकिन मैंने ये सब ओपिनियन्स सुने हैं। इसीलिए मैं फेक्ट्स से मना नहीं कर रहा हूं लेकिन 35 मिलियन जनता को सिर्फ 3 घटनाएं द्वारा जेनरलाइज नहीं कर सकते। अगर आप भ्रामक जानकारी दे रहे हैं तो ये बहुत ही गलत है।’

‘द केरल स्टोरी’ के बारे में कुछ बातें

बता दें ‘द केरल स्टोरी’ में योगिता बिहानी से लेकर अदा शर्मा लीड रोल में हैं। जिसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रड्यूस किया है तो सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट। इस फिल्म को मध्य प्रदेश में तो टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। वैसे जनता का ‘द केरल स्टोरी’ को खूब प्यार भी मिल रहा है। 5 मई 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 54.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button