खेल

यह है पीएसएल का असली टैलेंट… अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ पाकिस्तान

नई दिल्ली:अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को शारजाह में खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मात देकर इतिहास रच दिया। दरअसल, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कोई मुकाबला हराया है। वहीं इस मैच में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। शादाब खान की टीम की इस मुकाबले में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी फ्लॉप रही। ऐसे में अब पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद फैंस टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

92 रन पर ढेर हुई थी पाकिस्तान

आपको बता दें कि पाकिस्तान शारजाह में खेले गए पहले टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बना पाई थी। किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी नहीं की जिसके चलते टीम बोर्ड पर 100 रन भी नहीं लगा पाई। पाकिस्तान जैसी टीम के लिए यह काफी शर्मनाक बात है। हालांकि 92 रन के छोटे से लक्ष्य को हासिल राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। अफगान टीम के इस रन चेज में मोहम्मद नबी ने 38 रन की अहम पारी खेली है। अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है। पाकिस्तान की टीम को इस हार की बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।तो आइये ऐसे में एक बार नजर डालते हैं फैंस के रिएक्शंस पर।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button