खेल

गुलाबी रंग का यह हीरा है बेहद खास, 35 मिलियन डॉलर से ज्‍यादा में बिकेगा

नई दिल्ली: दुनिया में कई तरह के हीरे हैं, लेकिन इनमें सबसे खास हीरा गुलाबी रंग (Rare Pink Diamond) का है। यह हीरा (Rare Pink Diamond) दिखने में जितना खास है उतना ही दुर्लभ भी है। इस हीरे की जल्द ही नीलामी होने वाली है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे की यह हीरा (Rare Pink Diamond) 35 मिलियन डॉलर से ज्‍यादा में बिकने जा रहा है। यह बाजार में बिकने वाले प्रति कैरेट की सबसे महंगी कीमत के रूप में रेकॉर्ड तोड़ रहा है। इस गुलाबी हीरे का नाम द इटरनल पिंक है। यह हीरा 10.57 कैरेट का है। इसे (Pink Diamond) पहले हांगकांग में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद यह हीरा दुबई, सिंगापुर, शंघाई, ताइवान और जिनेवा में प्रदर्शित किया जाएगा। यह न्यूयॉर्क में 8 जून को सोदबी के गहनों की नीलामी में शोपीस लॉट के रूप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

दिखने में काफी शानदार है हीरा

इस हीरे की खास बात है कि यह सबसे उच्च क्वालिटी का है। यह हीरा रासायनिक रूप से सबसे शुद्ध है। यह हीरा दिखने में काफी शानदार है। इसे देखने वाले देखते ही रह जाते हैं। इस हीरे को न्यूयॉर्क के कारीगरों ने तैयार किया है। इसे तैयार करने में करीब छह महीने का समय लग गया। इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 3.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। साल 2022 में सोथबी के हांगकांग में प्रति कैरेट 5.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था। हालांकि गुलाबी हीरे का रहस्य अभी तक विशेषज्ञ भी समझ नहीं पाए हैं। हीरे में गुलाबी रंग कहां से आता है इसपर रिसर्च की जा रही हैं। ऐसा माना जाता है कि यह जमीन के अंदर पत्थर के निर्माण की प्रक्रिया के दौरान आता है।

तीन गुलाबी रंग के हीरे बिके हैं

बता दें कि नीलामी में अब तक बिकने वाले टॉप फाइव हीरों में तीन गुलाबी हीरे शामिल हैं। जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका को जमा किए गए सभी हीरों में से 3 प्रतिशत से भी कम रंगीन हैं और गुलाबी उनमें से सबसे दुर्लभ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button