खेल
बाजार खुलते ही 11 फीसदी उछला ये शेयर, निवेशकों की चांदी

नई दिल्ली: केमबॉण्ड केमिकल्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही केमबॉण्ड केमिकल्स (NSE Code – CHEMBOND) के शेयरों में 11 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। मुंबई आधारित स्पेशलिटी कैमिकल कंपनी ने हाल की तिमाहियों में एक मजबूत प्रदर्शन दिया है और निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है।
तकनीकी रूप से स्टॉक ने अपने 68 हफ्ते के ब्रेकआउट पर पहुंच गया है। शेयर ने हैंडल पैटर्न के साथ मात्रा में ब्रेकआउट दर्ज किया है। इस तरह के ब्रेकआउट के जरिए मिडिल से लॉग टर्म में में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जिसके कारण स्टॉक अपने फ्रेश लाइफटाइम स्तर 303 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के शुरूआती घंटे में ही NSE पर शेयर के दाम 303 रुपये पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा इसके सभी मुख्य मूविंग एंवरेज ऊपर की ओर हैं। सभी तेजी के संकेत दे रहे हैं। 14-दिवसीय RSI (71.15) पर बना हुआ है, जो सुपर बुलिश के क्षेत्र में है। ये शेयर में मजबूती का संकेत देता है। MACD हिस्टोग्राम बढ़ रहा है और शेयर में मजबूत अपट्रेंड कैपिसिटी दिख रही है। यानी कुल मिलाकर स्टॉक में तेजी दिख रही है और आने वाले दिनों में और मजबूत आकर्षण बने रहने की उम्मीद है। अगर पिछले एक साल के रिपोर्ट को देखें तो स्टॉक ने 50 फीसदी का रिटर्न शेयर धारकों को दिया है। मोमेंटम कारोबारियों को आने वाले दिनों में इस शेयर पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।