खेल
सात परसेंट उछला यह शेयर, 500 रुपये से कम है कीमत, लगा सकते हैं बड़ा दांव

मुंबई: गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Gokaldas Exports Limited) महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के गारमेंट्स की व्यापक रेंज बनाती है। कंपनी कपड़ों के डिजाइन, मैन्यूफैक्चरिंग और सेल में शामिल हैं। कंपनी कई जाने-माने इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स और रिटेलर्स को सप्लाई करती है। गुरुवार को कंपनी का शेयर भारी वॉल्यूम के साथ सात फीसदी से अधिक उछल गया। आधा दिन की ट्रेडिंग में ही कंपनी का वॉल्यूम पिछले ट्रेडिंग सेशन के वॉल्यूम को पार कर चुका है। अक्टूबर 2022 के बाद यह सबसे ज्यादा वॉल्यूम है। इस मजबूत तेजी के साथ यह स्टॉक चार महीने के टॉप पर पहुंच गया है। यह अपने सभी अहम वॉल्यूम एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इनमें 20, 50, 100 और 200 दिन का डेली मूविंग एवरेज शामिल है।
इस स्टॉक ने तीन मूविंग एवरेज का कनवर्जेंस देखा है जिनमें 20 दिन, 50 दिन और 100 दिन का डेली मूविंग एवरेज शामिल है। ऐतिहासिक रूप से कनवर्जेंस के बाद होने वाले ब्रेकआउट को भरोसेमंद माना जाता है। इसका 14 दिन की अवधि का डेली आरएसआई इसके पिछले स्विंग हाई के ऊपर पहुंच चुका है और यह लगातार ऊपर चढ़ रहा है। इसका डेली MACD भी चढ़ रहा है जबकि नौ पीरियड्स के एवरेज से ऊपर है। इस तरह यह इस स्टॉक में तेजी का संकेत दे रहा है। इसलिए आने वाले दिनों में इस स्टॉक पर नजर बनाए रखें।