मनचले से तंग छात्रा ने छोड़ा कॉलेज, पुलिस के सामने घर में तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद

अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में एक युवक पर किशोरी को सरेराह परेशान करने, उसकी हरकतों के चलते दहशत में किशोरी द्वारा कोचिंग छोडऩे का आरोप है। इतना ही नहीं, दो दिन पहले मनचले ने किशोरी के घर पर तोडफ़ोड़ तक कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को थाने से छोड़ दिया। अब एसएसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।
किशोरी की मां का आरोप है कि मंगलवार रात आरोपी तेलीपाड़ा का जीशान उर्फ मनिया उनके दरवाजे पर नशे में धुत होकर आया और परिजनों से गाली गलौज करने लगा। विरोध पर पति व बेटे से मारपीट कर दी। डंडे से सामान तक तोड़ दिया। बाद में वह धमकाते हुए भाग गया। वह उसकी 16 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ करता है। उसकी इन हरकतों की वजह से बेटी ने कोचिंग जाना छोड़ दिया है। तनाव के चलते बेटी का उपचार भी चल रहा है।
बावजूद इसके आरोपी को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया, जबकि वह सीसीटीवी में घटना करते कैद है। इस मामले में बृहस्प्तिवार को एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है। इधर, थाना पुलिस के स्तर से जानकारी दी गई है कि दोनों पक्षों में मुकदमेबाजी की रंजिश है। बीस दिन पहले जीशान पर चाकू से हमला हुआ था। जिसका मुकदमा किशोरी के पिता पर दर्ज है।