खेल

आज प्लेन तेरा भाई उड़ाएगा… विराट कोहली का वीडियो सोशल पर छाया

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच चौथे टेस्ट के आखिरी दिन माहौल शानदार रहा। जबरदस्त 186 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli Test Ton) फुल मूड में दिख रहे थे। न केवल वह प्लेयर्स के साथ मस्ती करते दिखे, बल्कि अंपायर को भी ट्रोल किया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में वह यह कहते दिख रहे हैं कि प्लेन मैं उड़ाऊंगा।

वीडियो के बैग्राउंड से आवाज आ रही है- प्लेन में पहले बैठ जाऊंगा… प्लेन मैं उड़ाऊंगा। इसे लोग उस डायलॉग से जोड़कर देख रहे हैं कि आज प्लेन तेरा भाई उड़ाएगा…। हालांकि, यह क्लियर नहीं हुआ कि विराट कोहली ने किस बात पर ऐसी प्रतिकिया दी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग कर रही थी और उसका स्कोर एक विकेट पर 14 रन था। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मैदान थे।

भारतीय टीम ने इस मैच को खत्म होने से पहले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया था। दरअसल, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक क्राइस्टचर्च टेस्ट में आखिरी गेंद पर एक रन लेकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इस तरह से उधर श्रीलंका की हार हुई और इधर भारत को WTC के फइनल का टिकट मिल गया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। उसके लिए कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ा था। जवाब में भारतीय टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 128 रन बनाए थे। इस तरह से भारत ने पहली पारी में 571 रन ठोके। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया 5वें दिन अंत तक बैटिंग करता रहा और मैच ड्रॉ होने तक 2 विकेट पर 175 रन बनाए थे।
खैर, 7 जून से ओवल में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। भारत लगातार दूसरी बार WTC का फाइनल खेलेगी। पहली बार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button