आज का राशिफल 16 जनवरी 2024 : वृषभ और सिंह राशि के जातकों के लिए दिन मंगलकारी, शुभ योग का मिलेगा लाभ

Aaj Ka Rashifal 16 january 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 16 जनवरी 2024, दिन मंगलवार है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष राशि: मेष राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कामकाज ठीक चलेगा. आज कुछ अटके काम पूरे हो सकते हैं. लव लाइफ ठीक चलेगी. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. खान पान का ध्यान रखें, सेहत खराब हो सकती है.
वृष राशि: वृष राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन निम्न से मध्यम रहेगा. छोटे व्यापारी नया काम शुरू कर सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें, खासकर मां के स्वास्थ्य का. आज ग्रहों के आशीर्वाद से आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. छात्रों के लिए दिन मेहनत भरा रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लिए दिन कुछ उथल-पुथल भरा रह सकता है. छोटे व्यापारियों को लाभ होगा. युवा वर्ग अपने करियर पर फोकस करें. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें, चोट लग सकती है. हेल्थ की बात करें तो सांस के रोगियों को दिक्कत हो सकती है.
कर्क राशि: कर्क राशि के लोगों के लिए 16 जनवरी का दिन मध्यम रहेगा. आज खर्चे ज्यादा हो सकते हैं,संभलकर चलें. सेहत ठीक रहेगी, मौसमी बदलाव का ध्यान रखें. शाम को दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाएंगे.बिजनेस में पहले से आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के लोगों के लिए मंगलवार का दिन मिला जुला रहेगा. छात्रों के लिए दिन ठीक है, पढ़ाई के लिए बाहर जा सकते हैं. अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें,बिगड़ सकती है. ऑफिस में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए दिन हल्का फुल्का रहेगा. घर में कोई धार्मिक कार्य हो सकता है. गाड़ी चलाएं तो सावधानी बरतें, चोट लग सकती है. रियल एस्टेट में कारोबार करने वाले जातकों को आज बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. संतान की ओर से थोड़ा सा तनाव में रहेंगे. युवा जातक किसी बात को बढ़ावा नहीं देना चाहिए अन्यथा, इससे कभी-कभी आप बहुत बड़ी समस्या में फंस सकते हैं. किसी दोस्त से बहस हो सकती है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन बहुत व्यस्त रहेगा. काम काज में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा. ऑफिस में काम की तारीफ होगी. लव लाइफ ठीक है. सेहत का ध्यान रखें. घर में किसी खास का आना हो सकता है.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रहेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई अच्छी खबर आ सकती है. युवा वर्ग अपने करियर पर फोकस करें. छात्रों के लिए आज का दिन ठीक ठाक रहेगा. पुराने दोस्त से मुलाकात होगी.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए दिन बढि़या रहेगा. आज बिजनेस में थोड़ा सा नुकसान हो सकता है.सेहत का ध्यान रखना है, घर में कोई सदस्य बीमार हो सकता है. महिलाएं आज किसी समाज के काम में हिस्सा लेंगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए मंगलवार का दिन मिला जुला रहेगा. आज किसी बात से आप परेशान हो सकते हैं. सेहत नरम रहेगी, ध्यान रखें. लव लाइफ ठीक चलेगी. छोटे व्यापारियों को मुनाफा होगा. नौकरी में दिन ठीक रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. आज शाम को घर पर कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है. बिजनेस नरम रहेगा. अपने गुस्से पर काबू रखें, कहीं पर बात बिगड़ सकती है. छात्रों को सफल होने के लिए मेहनत करनी होगी.