राशिफल
Aaj Ka Rashifal 29 October 2023: कन्या और मीन राशि के जातकों को अचानक होगा धन लाभ, पढ़ें आज का पूरा राशिफल

29 अक्टूबर 2023 राशिफल: वृष राशि वालों के नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. कर्क राशि वालों को कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. कारागार से मुक्त होंगे. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में संघर्ष के बाद ही सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के आयोजित होने के संयोग बनेंगे.
मेष (Aries)
- कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. जिससे आपके मनोबल एवं साहस में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा के योग बनेंगे. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में रुचि रहेगी. परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के आयोजित होने के संयोग बनेंगे. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. नवीन व्यापार शुरू करने की योजना को मित्रों एवं परिजनों का सहयोग मिलेगा. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा.
- उपाय :- आज बंदरों को चने खिलाए. छोटे भाई अथवा साले को धन एवं उपहार दें.
वृषभ (Taurus)
- कार्य क्षेत्र में कोई झूठा आरोप आप पर लग सकता है. अतः अपने चरित्र को पवित्र बनाए रखें. कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपको अपमानित होना पड़े. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगो को अपने बॉस से तनाव के कारण महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से हटाया जा सकता है. आयात निर्यात से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. राजनीति में विरोधी पक्ष षड्यंत्र रचकर आपको परेशान कर सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें. अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. व्यापार में नए प्रयोग करने से पहले सोच विचार कर निर्णय करें. अन्यथा आय प्रभावित हो सकती है. पारिवारिक तनाव को अपने कार्यस्थल पर हावी न होने दें. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में रुचि कम रहेगी. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़े प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
- उपाय :- आज माता लक्ष्मी की आराधना करें. उन्हें कमल पुष्प की माला अर्पित करें. स्त्री जाति का सम्मान करें.
मिथुन (Gemini)
- आज कार्य क्षेत्र में नए प्रयोग उन्नति कारक एवं लाभ कारक सिद्ध होंगे. राजनीति में आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. जिससे राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. भूमि, भवन, वाहन खरीदने की योजना बन सकती है. दूर देश से प्रियजन का घर आगमन होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति प्राप्त होगी. शासन सत्ता से जुड़े लोगों को नवीन दायित्व मिलेंगे. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. परिवार में उत्पन्न तनाव किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से शांत होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. खेलकूद प्रतियोगिता में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपका वर्चस्व स्थापित होगा.
- उपाय :- आज माता सरस्वती की आराधना करें. माता सरस्वती को पीले पुष्प अर्पित करें. मिष्ठान का भोग लगाएं.
कर्क (Cancer)
- आज कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों एवं अधीनस्थों से सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखें. तालमेल बनाकर कार्य करें. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से बचें. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. कारागार से मुक्त होंगे. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. उद्योग धंधे में नए अनुबंध होंगे. विदेश सेवा अथवा आयात निर्यात से जुड़े लोगों को यकायक बड़ी सफलता मिल सकती है. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को अपने बॉस से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा. तकनीकी कार्य में संलग्न लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्नति होगी. कृषि कार्यों में आ रही बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. माता-पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. विद्या अध्ययन में आ रही बाधा दूर होगी . साज श्रृंगार में अभिरुचि रहेगी.
- उपाय :- आज चांदी की चेन गंगा जल से शुद्ध करके. अपने गले में धारण करें. माता का सम्मान करें. पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले.
सिंह (Leo)
- नौकरी में उच्च अधिकारीयों से निकटता का लाभ मिलेगा. नौकर,चाकर, वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. शासन सत्ता से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. खेल जगत से जुड़े लोगों को यकायक कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सम्मान एवं सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारिक योजना सफल होगी. पिता से मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होगा. कोर्ट कचहरी के न्याय कार्य में संलग्न लोगों को उनकी ईमानदार न्यायिक कार्य शैली को लोगों के द्वारा कर सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा. आपके प्रति लोगों में विश्वास बढ़ेगा. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अपनी वाणी पर संयम रखें. अन्यथा अकारण तनाव उत्पन्न हो सकता है.
- उपाय :- पिता के चरण स्पर्श करें. उनका आशीर्वाद लें. सूर्य की आराधना करें.
कन्या (Virgo)
- आज कार्य क्षेत्र में कोई अति विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा कर सकता है. जिससे आपको बड़ी धन हानि अथवा व्यापारिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. भवन निर्माण अथवा भवन निर्माण सामग्री के व्यापार से जुड़े लोगों को आज जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना होगा. अन्यथा आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. राजनीति में कोई गुप्त शत्रु षड्यंत्र रचकर आपको अपमानित कर सकता है. नौकरी में उच्च अधिकारी से व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा आपको नौकरी से निकाला जा सकता है. अथवा आपका स्थानांतरण हो सकता है. व्यापार में परिजनों का अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. मित्रों के साथ कहीं बाहर लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है. भूमिगत द्रव्यों से जुड़े कारोबार को करने वाले लोगों को यकायक कोई बड़ी सफलता अथवा लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि कम रहेगी. पारिवारिक समस्या को किसी को ना बताएं. व्यक्तिगत मामलों में बाहर का हस्ताक्षर बिल्कुल भी स्वीकार न करें.
- उपाय :- बहन,मौसी आदि को हरे वस्त्र एवं दक्षिणा दें.
तुला (Libra)
- आज शासन सत्ता से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को मनचाहा कार्य करने को मिलेगा. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में मन लगाकर कार्य करें. सफलता मिलेगी. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में संघर्ष के बाद ही सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. अपनी बुद्धि एवं परिश्रम के संयुक्त प्रयास से आप अपनी स्थिति को सुधारने में सफल होंगे. शत्रु पक्ष की ओर से विशेष परेशानी आदि होने की कम संभावना रहेगी. नौकरी में उच्च अधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. आयात निर्यात से संबंधित कार्य में आया विघ्न सरकारी मदद से दूर होगा. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे.
- उपाय :- आज दुर्गा चालीसा का पाठ करें. नीली वस्तुओं का मंदिर में दान करें.
वृश्चिक (Scorpio)
- आज सामान्य सुख एवं लाभ कारक दिन रहेगा. बनते बनते कार्यों में अड़चनें आएंगी. सामाजिक मान एवं प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता रहेगी. क्रोध से बचें. सभी से तालमेल युक्त व्यवहार बनाए रखें. रचनात्मक रुप से कार्य करने से लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपने व्यवहार को सकारात्मक रखें. जब तक कार्य पूरा ना हो जाए. तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा कार्य बिगड़ सकता है. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति सुधरेगी. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक सफलता एवं लाभ होने की संभावना रहेगी.
- उपाय:- लोहे के बर्तन में तेल भरकर अपना मुख देखकर छाया दान करें. शनि मंत्र का पाठ करें.
धनु (Sagittarius)
- आपका दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा. कार्य क्षेत्र में संघर्ष अधिक हो सकता है. व्यापारिक परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बनेगी. कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को अचानक लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी. कार्य क्षेत्र में कुछ दबाव बढ़ सकता है. नौकरी परिवर्तन की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को जॉब से संबंधित कोई बड़ा झटका लग सकता है. राजनीति में विरोधी अथवा गुप्त शत्रु अपने मकसद में कामयाब हो सकते हैं. जिससे आपको अपना महत्वपूर्ण पद गंवाना पड़ सकता है. अन्यथा सार्वजनिक रूप से अपमानित होना पड़ सकता है
- उपाय :- आज हनुमान जी को नारियल, केला एवं बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं.
मकर (Capricorn)
- आपका दिन आपके लिए सामान्य सुख एवं लाभदायक रहेगा. बनते कार्यों में अड़चनें आएगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता रहेगी. क्रोध से बचें. सभी से तालमेलयुक्त व्यवहार बनाए रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यकायक कोई बड़ा निर्णय ना लें. परेशानी बढ़ सकती है. विरोधियों के षड्यंत्र से सावधान रहें. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ होगा. कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. व्यवहार को सकारात्मक रखें. राजनीति में कोई गुप्त शत्रु अथवा विरोधी आपके लिए बेहद हानिकारक सिद्ध होगा. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति सुधरेगी. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी.
- उपाय :- आज गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं तथा लड्डू एवं दूध का भोग लगाएं.
कुंभ (Aquarius)
- आज व्यापार में आप कोई जोखिमपूर्ण एवं साहसिक निर्णय ले सकते हैं. जिससे व्यापार में उन्नति के साथ धन लाभ होगा. सुरक्षा विभाग में कार्यरत लोगों को साहस एवं पराक्रम के बल पर विशेष महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में आपका कद एवं पद बढ़ेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. किसी सामाजिक कार्य की कमान आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. व्यापारिक क्षेत्र में नए समझौते होंगे. किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. भूमि संबंधी कार्यों में संलग्न लोगों को सफलता मिलेगी. आपका साहस एवं मनोबल देखकर दुश्मन भाग खड़े होंगे.
- उपाय :- आज सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं तथा गेहूं का दान करें.
मीन (Pisces)
- आज महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न एवं बाधाएं आएंगी. अपनी समस्या को अधिक समय तक न बढ़ने दें. उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय लें. जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए. तब तक उसका खुलासा न करें. सामाजिक गतिविधियों के प्रति अधिक जागरूक रहें. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यर्थ की उलझनों में ना पड़ें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के लिए व्यवसायिक दृष्टि से लाभ की स्थिति सामान्य रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धीमी गति से लाभ होने के योग बनेंगे. नौकरी में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर रखने की आवश्यकता रहेगी.
- उपाय:- आज पीपल वृक्ष के नीचे चौमुखी दीपक जलाएं. शनि मंत्र का पाठ करें.