आगरा की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, गैस लीकेज से दो कारीगरों की मौत, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के आगरा में सराफा बाजार नमक की मंडी (कोतवाली) स्थित महल कॉम्प्लेक्स में मंगलवार शाम को चांदी पॉलिश के प्लांट में गैस रिसाव से दो कारीगरों का दम घुट गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्लांट संचालक के बेटे की भी हालत बिगड़। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि प्लांट में वाइब्रेटर मशीन में केमिकल मिश्रण के दौरान जहरीली गैस निकलने से हादसा हुआ। घटना की जानकारी पर आए मृतकों के परिजन ने हंगामा कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह से एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी ले गए। पुलिस ने देर रात उनको समझाबुझाकर शांत किया।
हादसा शाम तकरीबन 7 बजे हुआ। जयपुर हाउस निवासी मुरारीलाल वर्मा का महल कॉम्पलेक्स में तीसरी मंजिल पर चांदी पॉलिश का प्लांट है। इसमें चांदी के जेवरात पर पॉलिश का काम किया जाता है। संचालक ने प्लांट के बगल में ही ऑफिस बना रखा है।
मंगलवार को कारीगर बमरौली कटारा निवासी रवि (35) और सेवला निवासी आकाश (23) प्लांट में काम कर रहे थे। ऑफिस में मुरारीलाल और उनका बेटा अजय बैठे हुए थे। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि प्लांट में ग्राहक नानकचंद और सोनू कुमार आए हुए थे। कारीगरों ने वाइब्रेटर में चांदी पॉलिश में इस्तेमाल होने वाला केमिकल डाला था।
केमिकल में रिएक्शन हुआ, जिससे गैस बन गई। कमरा छोटा था। दरवाजा भी बंद था। गैस की वजह से कारीगरों का दम घुटने लगा। प्लांट में मौजूद ग्राहक बाहर भागे। उन्होंने अजय को बताया। वह गया तो खुद भी गैस की वजह से गिर पड़ा। बाद में लोगों ने अजय को बाहर निकाला। उसे अस्पताल लेकर गए। वहीं आकाश और रवि को दुकान से बाहर गैलरी तक ले आए।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई। दोनों को पुलिस एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंची। आकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी। कुछ समय रवि की भी मौत हो गई। घटना से नमक की मंडी का बाजार बंद हो गया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि दो लोगों की गैस रिसाव से मौत हुई है। एक की हालत गंभीर है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। रात दस बजे मृतकों के परिजन पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर दिया। वह प्लांट संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।