खेल

देश में 220 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन, तैयार किया जा रहा हाई स्पीड ट्रेन टेस्टिंग ट्रैक

नई दिल्ली: देश में हाई-स्पीड ट्रेन (High Speed Train) का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे (Indian Railways) अब अपनी बाकी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की भी प्लानिंग कर रही है। रेलवे (Indian Railways) सामान्य ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है। इसी के लिए रेलवे अब एक खास हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का निर्माण कर रहा है। इस ट्रैक पर 220 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड वाली ट्रेनों की टेस्टिंग की जा सकेगी। रेलवे राजस्थान में जोधपुर मंडल (जयपुर से लगभग 70 किलोमीटर) में गुढा-थथाना मीठड़ी के बीच 59 किलोमीटर लंबे डेडिकेटेड ब्रॉड गेज ट्रैक का निर्माण कर रहा है। इस ट्रैक पर सभी हाई स्पीड (High Speed) वाली ट्रेनों का परीक्षण किया जा सकेगा। इस हाईटेक ट्रैक का इस्तेमाल आने वाले समय में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परीक्षण के लिए भी किया जाएगा। भारतीय रेलवे का दावा है कि इस ट्रैक परियोजना के पूरा होने के साथ, भारत पहला देश होगा जिसके पास रोलिंग स्टॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों की व्यापक परीक्षण सुविधाएं होंगी।

तूफानी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन

इस हाई स्पीड डेडिकेटेड रेलवे ट्रैक में 23 किलोमीटर लंबी मुख्य लाइन होगी। इसमें गुढ़ा में एक हाई-स्पीड 13 किलोमीटर लंबा लूप होगा। नवा में 3 किलोमीटर का एक क्विक टेस्टिंग लूप और मिथ्री में 20 किलोमीटर का कर्व टेस्टिंग लूप होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के सीपीआरओ के मुताबिक, हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का पहला चरण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। कैप्टन शशि किरण ने टीओआई को बताया, "प्रोजेक्ट अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है और हम दिसंबर 2024 तक दूसरे चरण को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।"

तेजी से डेवलप किया जा रहा ट्रैक

भारतीय रेलवे के मुताबिक, हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक की मदद से ट्रेनों की टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी। इससे रॉलिंग स्टॉक कंपोनेंट और वाहनों के स्टैटिक असेस्मेंट का फायदा मिलेगा। रेलवे के मुताबिक, रेल-व्हील इंटरेक्शन फॉर्सेज, क्रैश टेस्टिंग, स्टेबिलिटी टेस्टिंग, ट्विस्ट एंड यॉ टेस्टिंग, व्हील ऑफलॉडिंग टेस्ट और कंपोनेंट की तेज टेस्टिंग को प्रोजेक्ट में डेवलप किया जा रहा है। इस ट्रैक में 220 किलोमीटर प्रति घंटे के ओवरहेड इक्विपमेंट और सभी तरह के सिग्नलिंग सिस्टम दिए जा रहे हैं। रेलवे के मुताबिक, 4.5 किलोमीटर के ट्रैक को पूरा करके कमीशन कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक, 31.5 किलोमीटर का काम और तीन किलोमीटर का एक्सलरेटेड टेस्टिंग लूप पर काम तेजी से जारी है और इसे दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button