मुख्य समाचार

अमित जैन के सवालों से परेशान नमिता थापर और अमन ने उड़ाया मजाक- इन्हें उठाकर पटक देना

‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन जब से शुरू हुआ है, तभी से धमाल मचा रहे हैं। शो में आने वाले एंटरप्रेन्योर्स कमाल के बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं। दर्शकों के साथ-साथ शार्क्स भी कई बार हैरान रह जाते हैं। कई बार तो ‘शार्क टैंक’ के जज आपस में ही भिड़ जाते हैं और कभी खूब मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। वो एक-दूसरे की खिंचाई करने से भी बाज नहीं आते। जज अमित जैन को अकसर ही इस बात के लिए निशाने पर ले लिया जाता है क्योंकि वह सवाल बहुत ज्यादा पूछते हैं। शो में ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब अमित जैन ने एंटरप्रेन्योर्स से सवालों के चक्कर में डील पक्की करने में ही टाइम लगा दिया।

हाल ही फिर से ऐसा ही कुछ हुआ। Shark Tank India 2 में हाल ही पिचर्स गीतिका गुप्ता और आनंद गुप्ता अपना बिजनस आइडिया लेकर पहुंचे। वो इंडिया की पहली परांठा और पकोड़ा कंपनी के को-फाउंडर हैं। गीतिका और आनंद गुप्ता के प्रेजेंटेशन और बिजनस डील पर डिस्कशन के बाद जज नमिता थापर, पीयूष बंसल और अमन पीछे हट गए। अनुपम मित्तल भी यह कहकर इस डील से पीछे हट गए कि उन्हें इसमें अच्छा रिटर्न नहीं मिलेगा।

नमिता थापर, अमन ने उड़ाया मजाक

लेकिन अमित जैन ने गीतिका और आनंद गुप्ता के आइडिया में दिलचस्पी दिखाई और वो उन दोनों से सवाल पर सवाल पूछने लगे। यह देख अमन ने पिचर्स गीतिका और आनंद से कहा कि अगर इतने सवाल पूछने के बाद अमित आपके बिजनेस में इन्वेस्ट न करें तो इन्हें उठाकर पटक देना।’ इतना सुनकर जज नमिता थापर ने कहा, ‘या तुम्हारी तरफ से हम ये कर देंगे।’ इतना सुनते ही सारे जज हंसने लगते हैं।

75 लाख और 5 पर्सेंट इक्विटी पर डील पक्की

बाद में अमित जैन, गीतिका और आनंद के प्लान में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं। वह उनके सामने 5 पर्सेंट इक्विटी पर 50 लाख रुपये और 25 लाख के कर्ज के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन इस पर गीतिका और आनंद काउंटर ऑफर देते हैं। काफी कोशिश के बाद आखिरकार यह डील क्रैक हो जाती है। अमित जैन, गीतिका और आनंद के साथ 5 पर्सेंट इक्वविटी और 75 लाख रुपये पर डील क्लोज करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button