मुख्य समाचार
अनुष्का शर्मा के भाई को डेट कर रही हैं तृप्ति डिमरी, रोमांटिक फोटो शेयर कर ऑफिशियल किया रिश्ता

फिल्म ‘कला’ से चर्चा में आई तृप्ति डिमरी एक बार फिर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, तृप्ति ने सोशल मीडिया पर सरेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है। पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस और अनुष्का शर्मा के भाई कर्णश के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें आ रही थीं। लेकिन अब खुद तृप्ति ने कर्णेश संग रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म डायरेक्टर सौरभ मल्होत्रा की स्टोरी को शेयर किया, जिसमें तुप्ति और कर्णेश रोमांटिंक पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो में यह दोनों एक- दूजे को कसकर गले लगाये खड़े हैं, वहीं कर्णेश अपनी लेडी लव के गालों पर किस कर रहे हैं।
तृप्ति और कर्णेश की लव- स्टोरी
तृप्ति को अपनी हालिया फिल्म ‘कला’ में दमदार एक्टिंग की वजह से खूब तारीफ मिली है। इस फिल्म को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Brother Karnesh Sharma) के भाई कर्णेश की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स ने ही प्रोड्यूस किया है। इसके पहले तृप्ति फिल्म ‘बुलबुल’ में नजर आई थीं, जिसका निर्माण भी कर्णेश की कंपनी ने ही किया था। ‘बुलबुल’ के सेट पर ही इन दोनों की दोस्ती हुई थी, जो देखते ही देखते प्यार में बदल गई।