दुनिया

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पर सीट बेल्ट न पहनने पर लगा 10000 रुपए का जुर्माना, जानें इमरान खान क्यों हो रहे खुश

लंदन: ब्रिटेन में ट्रैफिक नियम बहुत सख्त हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पर चलती कार में सीटबेल्ट न लगाने के कारण जुर्माना लगा है। खास बात ये है कि वह खुद ड्राइव नहीं कर रहे थे और न ही अगली सीट पर थे। बल्कि वह पैसेंजर सीट पर बैठे हुए थे। कार जब चल रही थी तब वह सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो बना रहे थे। उनका यह वीडियो सामने आने के बाद ब्रिटेन में पुलिस ने एक्शन लिया है। लांकशायर पुलिस ने कहा कि उसने लंदन में एक निश्चित दंड की सशर्त पेशकश की है।

प्रधानमंत्री आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘ऋषि सुनक ने पूरी तरह से अपनी गलती मान कर माफी मांगी है। वह जुर्माना देने के लिए तैयार हैं।’ ब्रिटेन में अगर कोई पैसेंजर सीट बेल्ट नहीं पहनता तो उस पर 10,000 रुपए जुर्माना लगता है। अगर मामला कोर्ट में जाता है तो उस पर 50,000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने जब यह वीडियो बनाया तब वह उत्तरी इंग्लैंड के लांकशायर में थे। वीडियो में सुनक ने सरकार के ‘लेवलिंग अप’ खर्च के नवीनतम दौर को बढ़ावा देने को प्रमोट किया।

दूसरी बार लगा जुर्माना

यह दूसरी बार है जब सुनक को सरकार में रहने के दौरान कोई पेनल्टी नोटिस मिला है। पिछले अप्रैल में, जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट में तत्कालीन पीएम बोरिस जॉनसन के जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लेने के दौरान कोरोना नियमों के उल्लंघन में उन पर जुर्माना लगाया गया था। फिक्स्ड पेनल्टी नोटिस का मतलब जुर्मान होता है। इसे 28 दिनों के अंदर भरना होता है, या फिर कोर्ट में इसके खिलाफ चुनौती देनी होती है। अगर कोई इस मामले में कोर्ट जाता है तो पुलिस जुर्माने की समीक्षा करती है और देखती है कि क्या फाइन को वापस लेना चाहिए या कोर्ट में लड़ना चाहिए।

इमरान क्यों हो रहे खुश

भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर जुर्माना लगा है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे लेकर ट्वीट किया है। इमरान ने कहा, ‘यह कानून का शासन है, जहां कोई भी इससे ऊपर नहीं है। यही बात समृद्ध और गरीब देशों को अलग करती है। कोई NRO नहीं, न ही किसी शक्तिशाली व्यक्ति पर ट्वीट करने से हिरासत और न ही कमजोर न्याय प्राणाली। न्याय रियासत ए मदीना का आधार है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button