मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत, आर्यकन्या इंटर कॉलेज बांदा में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन :- अनिल कुमार श्रीवास्तव CMO बांदा।
डॉ हर दयाल व सैकेट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा जेल विजिट,दिव्यांग शिविर में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी ने प्रतिभाग किया।

बांदा -मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा आर्यकन्या इंटर कॉलेज में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता द्वारा किया गया एवं मनोरोग चिकित्सक डॉ हर दयाल व सैकेट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा जेल विजिट की गयी। जबकि दिव्यांग शिविर में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला में अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ लाइफ स्किल डेवलपमेंट की बहुत आवश्यकता है।जीवन को सफल बनाने के लिए तन मन को स्वस्थ बनाए रखना,.आलस मुक्त जीवन,अच्छी अच्छी बातें सीखना,.स्व-कर्त्तव्य पालन करना,नित नूतन ज्ञान एवं मनोभाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने एंजायटी, ओ0 सी0 डी0 एवं डिप्रेशन के विषय में जानकारी दी। यदि किसी को ऑनलाइन काउंसलिंग की आवश्यकता है तो 14416 में भी कॉल करके काउंसलिंग करा सकते हैं। साथिया केंद्र की काउंसलर वंदना त्रिपाठी ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहने की सलाह दी। केस रजिस्ट्री असिस्टेंट अनुपम त्रिपाठी द्वारा बच्चों से प्रश्नोत्तरी की गई व सहायक अशोक कुमार द्वारा छात्राओं को पंपलेट बाँटकर जागरूक किया गया। कार्यशाला के समापन में छात्राओं को पुरस्कार वितरण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को बधाई दी गई।