यूपी बोर्ड परीक्षा 2025; कुशीनगर में 300 उत्तर पुस्तिकाएं रास्ते से गायब, दोबारा परीक्षा की तैयारी

यूपी बोर्ड की परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. कुशीनगर जिले में हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय की करीब तीन सौ कॉपियां गायब हो गईं हैं. कॉपियां, सोहसा मठिया इलाके में स्थित जनता इंटर कॉलेज की गायब हुईं. परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र यानी कलेक्शन सेंटर के रास्ते में कॉपियां गायब हुई.
जानकारी के अनुसार जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पहली पाली में हाई स्कूल के तकरीबन 300 छात्रों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी थी. परीक्षा की कॉपियां नियमानुसार कलेक्शन सेंटर भेजी जानी थी.
केंद्र व्यवस्थापक ने यूपी बोर्ड को सूचना दी है कि कलेक्शन सेंटर भेजें जाने के दौरान रास्ते से कॉपियां गायब हो गई हैं. यूपी बोर्ड में इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.
केंद्र व्यवस्थापक को हटाए जाने और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है. यूपी बोर्ड ने इस केंद्र की हाई स्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोबारा कराने का ऐलान किया है.
अब इस सेंटर पर 12 मार्च को रिजर्व पेपर से यहां दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. बता दें शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आठवां दिन था.
वहीं यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कुशीनगर की घटना को छोड़कर आठवें दिन बाकी जगहों की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई. शुक्रवार को पहली पाली में हाई स्कूल की अंग्रेजी और इंटरमीडिएट की कंप्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी.
तीन छात्र और एक छात्रा नकल करते पकड़े गए
दूसरी पाली में हाईस्कूल की सुरक्षा और इंटरमीडिएट की मानव विज्ञान की परीक्षाएं थी. दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 26 लाख 86 हजार 708 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे.
इनमें से 1 लाख 93 हजार 848 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. आठवें दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में 24 लाख 92 हजार 860 स्टूडेंट ही शामिल हुए. शुक्रवार को आठवें दिन हाईस्कूल की परीक्षा में तीन छात्र और एक छात्रा नकल करते पकड़े गए.
जबकि इंटरमीडिएट में नकल करते हुए कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया. 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक कुल 22 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं. आठवें दिन की परीक्षा में 07 मुन्ना भाइयों, एक कक्ष निरीक्षक, तीन प्रधानाचार्य/ केंद्रीय व्यवस्थापक और 14 अन्य समेत कुल 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तक कुल 84 एफआईआर दर्ज कराई गई है. एटा में तीन, मुरादाबाद में दो और आजमगढ़ व कानपुर नगर में एक-एक मुन्ना भाई पकड़े गए. प्रयागराज जिले में एक केंद्र व्यवस्थापक, एक कक्ष निरीक्षक और एक आंतरिक सचल दल तथा एसटीएफ द्वारा दो केंद्र व्यवस्थापकों और 14 व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.