प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जाएंगे यूपी कांग्रेस नेता, रामलला के करेंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा आज शनिवार (6 जनवरी) को समाप्त हुई है. इसी बीच कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 15 जनवरी को अयोध्या जाएंगे और उनके साथ हजारों कार्यकर्ता भी अयोध्या धाम जाएंगे. मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस नेता सरयू में स्नान करेंगे और रामलला का आशीर्वाद लेंगे. वहीं अविनाश पांडे और अजय राय के साथ वर्तमान विधायक पूर्व सांसद पूर्व विधायक पार्टी के सभी पदाधिकारी भी अयोध्या जाएंगे. सूर्य उत्तरायण होते ही कांग्रेस नेता 15 जनवरी को 9:13 के बाद लखनऊ से निकलेंगे और वह हनुमानगढ़ी में भी जाएंगे.
बता दें कि सहारनपुर से 20 दिसंबर से शुरू हुई कांग्रेस की ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो’ यात्रा का 18वें दिन शनिवार को लखनऊ में समापन हुआ. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस ने आम जनता के संघर्ष का आह्वान किया. ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो’ यात्रा के समापन पर यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा पिछले 18 दिन से चल रही यूपी जोड़ो यात्रा के बाद जो जन समस्याएं देखने में आई हैं उन्हें योगी सरकार के सामने रखा जाएगा और बिना देरी करते हुए उनके समाधान की मांग की जाएगी.
इसके साथ ही यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू हो रही है, उस यात्रा में हम सबको शामिल होकर उसे सफल बनाना है. वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में AICC से सम्बंधित उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और पूर्व सांसदों व विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी उपस्थित रहे.