UP: दारोगा समेत चार पर गैंगरेप केस दर्ज, पीड़िता बोली- कार में दिया वारदात को अंजाम

संगम नगरी प्रयागराज में एक दारोगा और उसके साथियों पर वर्दी को दागदार करने का आरोप लगा है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि चलती कार में चौकी इंचार्ज और उसके साथियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। दारोगा समेत चार साथियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चलती कार में महिला से दारोगा ने किया रेप, बनाया वीडियो
महिला का आरोप है कि चौकी इंचार्ज उसे 21 सितंबर की रात अपनी निजी कार में भदोही लेकर गया और उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि उसका वीडयो भी बनाया गया। सराय ममरेज थाना पुलिस चौकी में तैनात दारोगा पर आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि सप्ताह भर पहले उसके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया था। इसकी शिकायत करने वह पुलिस चौकी जंघई में पहुंची तो कार्रवाई की बात कहकर चौकी इंचार्ज ने वापस कर दिया।
चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय समेत इन चारों के खिलाफ FIR दर्ज
आरोप है कि 21 सितंबर की शाम चौकी इंचार्ज ने महिला के पास फोनकर बताया कि जो व्यक्ति उसे धमकी भरा काल कर रहा है, वह भदोही का रहने वाला है। उन्होंने साथ चलने के लिए शाम छह बजे चौकी पर बुलाया और कार में बैठाकर भदोही ले गए। रास्ते में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल दारोगा समेत चार अन्य पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर एसीपी हंडिया को मामले की जांच सौंप दी गई है। आरोपी दारोगा सुधीर पांडेय जंघई चौकी में तैनात है, महिला के आरोपों के बाद चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय, अर्जुन, सभाजीत और संतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।