UP News : यूट्यूबर सिंगर को घर में घुसकर जान से मारने की मिली धमकी

सरधना : Haryanvi Youtuber Singer थाना क्षेत्र के बपारसी गांव निवासी हरियाणवी यूट्यूब सिंगर को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसमें आरोपितों ने आठ लाख की सुपारी मिलने की बात कही है। पीड़ित ने यह मामला बीते शुक्रवार को बताया है। पीड़ित का कहना है कि बीते शनिवार को पुलिस ने उन्हे थाने बुलाया था। जिसमें बताया था कि दोनों को पकड़ लिया है। वहीं, पुलिस ने धमकी वाले मामले से इनकार किया है।
बपारसी निवासी विक्रांत ठाकुर पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि वह हरियाणवी यूट्यूब सिंगर हैं। मंच पर कार्यक्रम भी करते हैं। सोमवार को उन्होंने थाने में जाकर तहरीर दी। जिसमें बताया कि बीते शुक्रवार को एक युवक और युवक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल से उसके घर पहुंचे।
आरोप है कि दोनों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि तुम्हे जान से मारने के लिए आठ लाख रुपये की सुपारी मिली है। जिसमें दोनों ने अपना व गांव का नाम भी बताया और चले गए। इस पर विक्रांत को अंदेशा हुआ कि वह और उसके परिवार को कभी भी मार सकते हैं।
अगले दिन शनिवार को सरधना पुलिस ने उसे थाने बुला लिया और पता चला कि पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले रखा है। साथ ही सावधान रहने की हिदायत भी दी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि धमकी जैसा कोई मामला नहीं है। एक गांव की लड़की थी। जो मानसिक रूप से कमजोर है।