खेल
यूपी वाला ठुमका लगाओ… कमेंट्री छोड़कर भोजपुरी गाना गाने लगे सुरेश रैना, LIVE मैच में मिला मारक मजा

नई दिल्ली: मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना अब भले ही मैदान पर बतौर खिलाड़ी नजर नहीं आते, लेकिन ऑफ द फील्ड आज भी वैसे ही छक्के-चौके लगाते हैं। एक वक्त चेन्नई सुपरकिंग्स की जान रहे चिन्ना थाला अब आईपीएल से संन्यास से संन्यास लेने के बाद बतौर कमेंटेटर टीवी पर नजर आते हैं। 16वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खेल की बारीकियां समझाते-समझाते रैना गाना गाने लगे।
दरअसल, इस बार आईपीएल ब्रॉडकास्ट नए अंदाज में हो रहा है। जियो सिनेमा पर कई भाषाओं में इसका लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा है। अधिकतर युवा कमेंटेटर अपना टैलेंटे दिखा रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। कमेंट्री के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब सुरेश रैना ‘यूपी वाला ठुमका लगाओ’ गाना गाने लगे। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर के रहने वाले सुरेश रैना ने उत्तरप्रदेश से ही घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की थी। बीच-बीच में वह ठेठ यूपी स्टाइल के कुछ शब्द कहकर कमेंट्री भी मजेदार बना देते हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम का सीधा संबंध उत्तरप्रदेश से है। ऐसे में टीम के प्रशंसकों को लुभाने के लिए रैना ने यह गाना गाया, जिसे जमकर पसंद भी किया जा रहा है। सुरेश रैना के करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 226 वनडे, 78 टी-20 इंटरनेशनल और 18 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: हर फॉर्मेट में 5,615, 1605 और 768 रन निकले। इंडियन प्रीमियर लीग में सुरेश रैना ने 205 मैच में 5,528 रन बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने में हर बार उनकी भूमिका अहम रही।