खेल
गिरते बाजार में भी इन छोटे शेयरों में लगा अपर सर्किट, मुनाफा कमाने का हो सकता है बढ़िया मौका

नई दिल्ली : उच्च ब्याज दरों और आर्थिक मंदी की चिंताओं के कारण वॉल स्ट्रीट सूचकांक बुधवार को गिर गए। एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। आईटी और ऑटो सेक्टर्स के शेयर आज बाजार को नीचे खींचते नजर आए। बीएसई आईटी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। इसमें 1% से अधिक की गिरावट आई। जबकि अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी पावर में 5% की बढ़त के साथ बीएसई यूटिलिटीज टॉप पर रहा। बीएसई रियल्टी और बीएसई पावर ने भी अच्छी-खासी तेजी दिखी।
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 0.56% गिरकर 59,080 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी-50 इंडेक्स 0.59% गिरकर 17,347 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पर आज बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर थे। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक बाजार में गिरावट लाने वाले थे।
बीएसई पर 1,603 शेयरों में तेजी और 1,262 शेयरों में गिरावट के साथ, एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो अभी भी एडवांस के पक्ष में बना हुआ है। व्यापक सूचकांकों ने मुख्य सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया है। बीएसई का टॉप स्मॉलकैप गेनर, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 9% से अधिक की वृद्धि हुई है। क्योंकि कंपनी 200 वंदे भारत ट्रेनसेट की आपूर्ति के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। बाजार में गिरावट के बावजूद आज कई पेनी स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। इन शेयरों पर नजर रखी जा सकती है।