US: सातवीं के छात्र ने दिखाई सलाम करने वाली बहादुरी, बेहोश हुआ ड्राइवर तो फुर्ती से बस को रोका, 66 बच्चों की बचाई जान

वॉशिंगटन: अमेरिका में कक्षा सात के एक छात्र ने हैरान करने वाला कारनामा करके अपने साथियों की जान बचाई है। बस से घर जाने के दौरान उसका ड्राइवर बेहोश हो गया, जिसके बाद इस लड़के ने तेजी दिखाते हुए बस को रोका। घटना अमेरिका के मिशिगन राज्य में बुधवार को हुई, जिसका वीडियो अब दुनिया भर में देखा जा रहा है। वॉरेन कंसोलिडेटेड स्कूल की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर का सिर तेजी से हिल रहा है। बाद में वह एक तरफ झुक जाता है।
छात्र को स्कूल ने किया सलाम
एक बयान में रॉबर्ट लिवरनॉइस ने कहा, ‘एक तेज तर्रार 7वीं कक्षा के छात्र ने चालक को संकट में देखा और बस को रोक दिया। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने तेजी से प्रक्रिया दी और चालक को संभाला। छात्रों को एक दूसरी बस से सुरक्षित घर भेज दिया गया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस छात्र ने आज जो किया है, उस पर हम सभी को गर्व है।’ गुरुवार को इस बहादुरी के लिए डिलन को पूरे स्कूल ने सलाम किया।