जूस वाले से 500 रुपये रिश्वत लेते नोएडा पुलिस का वीडियो हुआ वायरल, दोनों पुलिसकर्मी निलंबित

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस के दामन पर फिर से रिश्वत का दाग लगा है। जूस वाले के पेटीएम में रिश्वत के पांच सौ रुपये लेने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। टीएसआई सतेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल परवेज के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने दावा किया है कि आरोप सिद्ध होने पर दोनों दागी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा।
दरअसल, ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित कच्ची सड़क पर यातायात पुलिसकर्मी अक्सर वाहनों की जांच करते हैं। वहां टीएसआई सतेंद्र और कॉन्स्टेबल परवेज की भी ड्यूटी थी। दोनों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को चालान काटने से बचाने के नाम पर पांच सौ रुपये जूस वाले के पेटीएम में ट्रांसफर करवाए जाते हैं। मुखौटा बना जूस वाला कैमरे में कहता सुना गया है कि चालान की रकम कम नहीं होगी। पीड़ित कहता भी है कि एक बार बात कर लो, कुछ रुपये कम ले लें। जूस वाला इससे मना कर देता है और कहता है कि वह नहीं मानेंगे।
ऐसे चलता है रिश्वत का खेल
वाहनों के जांच के नाम पर पुलिसकर्मी कागज में कमी मिलने की बात कहकर कहते है कि चालान दो से दस हजार रुपये तक का होगा। यह सुनकर पीड़ित डर जाता है। यहां से रिश्वत का खेल शुरू होता है। पुलिसकर्मी यह कहकर पीड़ित को जूस वाले के पास भेज देते हैं। उसके पेटीएम में रिश्वत के रुपये ट्रांसफर कर दो तो चालान नहीं होगा। यह खेल लंबे समय से चल रहा है। सूत्रों ने दावा किया है कि इसके बदले जूस वाले को रोजाना दो सौ से चार सौ रुपये मिल जाते है।
टीएसआई सतेंद्र कुमार और कांस्टेबल परवेज को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। आरोप सिद्ध होने पर दोनों की बर्खास्तगी की जाएगी। – अनिल यादव, डीसीपी ट्रैफिक