खेल

विराट ने पहले यशस्वी की तारीफ में पढ़े कसीदे, फिर क्यों डिलीट किया, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कमाल ही कर दिया। विध्वंसक अंदाज में नाबाद 98 रन ठोकते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लक्ष्य थोड़ा छोटा रह गया वर्ना यह युवा बल्लेबाज एक और शतक जड़ देता। उनकी बैटिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। जब उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की तो क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके।


विराट कोहली ने यशस्वी की जारीफ में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने लिखा- मैंने आज तक जो भी खास बैटिंग देखी उनमें यह शामिल है। क्या बल्लेबाज है…। हालांकि, हैरानी तब हुई जब उन्होंने कुछ ही देर में इसे डिलीट कर दिया। यहां एक और हैरानी वाली बात यह हुई कि उन्होंने इसी को फिर से पोस्ट किया। हर कोई सोच रहा था कि एक ही बात तो उन्होंने लिखी थी तो पहली वाली पोस्ट को हटाया क्यों?


दरअसल, जो पहली पोस्ट थी उसमें जियो सिनेमा और टाटा आईपीएल का लोगो जा रहा था, लेकिन जो दूसरी पोस्ट थी उसमें मेसेज तो पुराना था, लेकिन जियो सिनेमा और टाटा आईपीएल वाला हिस्सा हटा दिया गया था। दरअसल, कोहली स्टार स्पोर्ट्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसलिए उन्होंने पहली पोस्ट को हटाया। खैर, इससे पहले बैंगलोर और राजस्थान के बीच मुकाबले में विराट कोहली युवा यशस्वी से काफी देर तक बात करते नजर आए थे।

मैच के बाद यशस्वी ने भी कोहली से बातचीत के बारे में बताया था कि उनके सुझाव ने काफी मदद की। दूसरी ओ, यशस्वी इस धांसू पारी के दम पर उनके 575 रन हो गए हैं, जबकि उनसे आगे फाफ डु प्लेसिस के 576 रन हैं। इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइकरेट 167.15 है, जो फाफ डु प्लेसिस के 157.81 से काफी बेहतर है। कोलकाता को हराने के बाद पिछले सीजन की रनरअप राजस्थान पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसकी पूरी कोशिश होगी कि वह प्लेऑफ में जगह पक्की करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button