
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया ने गुरुवार को अपने सीमित ओवरों का अभियान खत्म कर दिया और अब फोकस दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर है. लेकिन इससे पहले भारत के लिए कुछ चिंता बढ़ाने वाली खबरें हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पारिवारिक इमर्जेंसी के चलते भारत लौट आए हैं. इसके अलावा वनडे सीरीज में चोटिल हुए ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी अपनी इस चोट के कारण इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. कोहली भारत लौटने के चलते टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अभ्यास सेशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. लेकिन अच्छी खबर यह है कि वह टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले वापस दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर टीम से जुड़ जाएंगे और पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
क्रिकेट वेबसाइट क्रिक बज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली को परिवार में कुछ इमर्जेंसी पड़ गई, जिसके चलते उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टियां मांगकर भारत लौटने का फैसला किया. हालांकि यह बताया जा रहा है कि कोहली टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले वापस साउथ अफ्रीका पहुंच जाएंगे. हालांकि उनके स्वदेश लौटने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.
इससे पहले कोहली वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही छुट्टियों पर थे और वह वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में खेली गई टी20 और वनडे सीरीज से भी आराम पर थे.