ऐसा क्या हुआ कि Sharika Enterprises के शेयर 20% उछल गए

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार आज कुछ अस्थिरता (Volatility) का अनुभव कर रहे हैं। एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 0.20% ऊपर चढ़ कर 18,350 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स भी अब तक 150 अंक चढ़ कर ट्रेड कर रहा है। सोमवार को ब्रॉडर इंडेक्स मार्जिनली लोअर कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि मेटल शेयर आज कमजोर हैं। अमेरिका में, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने दिन के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी देखी और 33,300 के स्तर के आसपास बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक 100 इंडेक्स 0.37% कम होकर 13,340 के स्तर पर लाल निशान में बंद हुआ।
बीएसई पर एडवांस डिक्लाइन रेशियो को देखें तो 1576 शेयरों में तेजी और 1286 शेयरों में गिरावट देखा गया। इसी के साथ एडवांस-डिक्लाइन रेशियो बढ़त के पक्ष में रहा। सेंसेक्स पर, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और एचयूएल टॉप गेनर्स रहे। जबकि मारुति सुजुकी, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स। टॉप बीएसई स्मॉलकैप गेनर रेप्रो इंडिया के शेयरों में उछाल आया और 20% के अपर सर्किट पर लॉक हो गया।