खेल

‘बेन स्टोक्स क्या होता है, मेरे बच्चे समझते हैं…’ वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली-गौतम गंभीर को खूब सुनाया

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुजर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच हुई मैदान पर बहस पर बहस जारी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दोनों को खूब सुनाया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बेन स्टोक्स (सहवाग का मतलब यहां गाली से था) का मतलब मेरे बच्चे भी समझते हैं।


उन्होंने क्रिकबज पर इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा- ये दोनों ही खिलाड़ी देश के आइकन हैं। विराट कोहली और गौतम गंभीर के लाखों बच्चे सपोर्टर हैं। वो उन्हें देखकर सीखते हैं। अगर ऐसे में ये लोग ऐसा व्यवहार मैच के दौरान करेंगे तो यह सही नहीं है। उन्होंने आईपीएल 2023 के सबसे बड़े विवाद पर खुलकर राय रखते हुए कहा कि ऐसे मामले आगे न हों, इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड किसी भी खिलाड़ी पर बैन भी लगा सकती है।


ऐसा नहीं है कि सहवाग ऐसा कहने वाले पहले एक्स क्रिकेटर हैं। उनसे पहले महान सुनील गावस्कर ने खुलकर कहा था कि उन्हें विवाद को लेकर जो सजा मिली वो कम है। इस तरह के विवाद आगे न हों, इसके लिए बोर्ड इनसे कुछ मैचों से बाहर रहने के लिए कहा सकता था। इस तरह उन्होंने बैन की ओर इशारा कर दिया। हालांकि, वह इन दोनों पर सीधे बैन लगाने की बात करने से बचते नजर आए, लेकिन उनके हावभाव से पता चल रहा था कि वह बेहद नाराज हैं।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में लखनऊ की पारी के दौरान अफगानिस्तानी क्रिकेटर नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बहस हुई। इस दौरान अमित मिश्रा और अंपायर अलग करते नजर आए। मैच के बाद दोनों के बीच फिर बहस हुई। बात यहीं खत्म नहीं हुई। कोहली से काइल मायर्स कुछ बात कर रहे थे कि गौतम गंभीर उन्हें हटाते दिखे। इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने-सामने आ गए। इन दोनों के बीच लंबी गर्मागर्म बहस हुई थी। इससे पहले भी वह आईपीएल के दौरान ही भिड़ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button