खेल

ये क्या हो गया! यहां मिल रहा है 1.85 लाख रुपये तोला सोना

नई दिल्ली: पाकिस्तान के आर्थिक हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। वहां लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं। हालत यहां तक पहुंच गए हैं कि आटे और रोटी के लिए लोगों में झगड़ा हो रहा है। वहां खानेपीने की चीजों की कीमत आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई है। इस बीच देश में सोने की कीमत भी आसमान पर पहुंच गई है। बुधवार को देश में सोने की कीमत में भारी उछाल देखने को मिली। देश में सोना एक झटके में 2,100 रुपये प्रति तोला बढ़कर 186,500 रुपये पहुंच गया। इसी तरह 10 ग्राम सोने की कीमत 1,801 रुपये की तेजी के साथ 159,894 रुपये पहुंच गई। एक तोला 11.66 ग्राम के बराबर होता है। जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान में सोने की कीमत बाकी दुनिया की तुलना में अधिक है।

ऑल पाकिस्तान सर्राफा जेम्स एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक दुबई की कीमतों के मुकाबले पाकिस्तान में सोने की कीमत दुबई के मुकाबले प्रति तोला 2,000 रुपये अधिक है। यानी पाकिस्तान में सोने की कीमत वर्ल्ड मार्केट की तुलना में अधिक है। पाकिस्तान सोने की मांग इंपोर्ट से पूरी करता है। जानकारों का कहना है कि सोना खरीद रहे अधिकांश लोग इनवेस्टर्स हैं। पहले ये लोग अमेरिकी डॉलर में निवेश कर रहे थे ताकि महंगाई से बचा जा सके। लेकिन ओपन मार्केट में डॉलर की कमी होने के कारण वे सोने का रुख कर रहे हैं। ब्लैक मार्केट में डॉलर 280 से 290 रुपये के भाव पर मिल रहा है जबकि इंटरबैंक मार्केट में इसकी कीमत 228 रुपये है।

भारत में सोने की कीमत
बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,526 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। जानकारों के मुताबिक मंगलवार को डॉलर इंडेक्स के 0.18 प्रतिशत मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा। अमेरिकी बॉन्ड इनकम में भी हालिया निम्न स्तर से सुधार आया। विदेशी बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अभी एक भारतीय रुपये की कीमत 2.83 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button