खेल

क्‍या है ग्रीन रेलवे, जिसमें भारत जल्द बनेगा नंबर 1

नई दिल्ली: बजट 2023 (Budget 2023) की घोषणाओं का ऐलान हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा हर सेक्टर के लिए तोहफे की बरसात कर दी। रेलवे को भी 2.4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने क लिए मिले है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ग्रीन रेलवे (Green Railway) का जिक्र किया है। यहां ग्रीन रेलवे का मतलब ग्रीन यानी हरे रंग से नहीं है। यहां ग्रीन से मतलब हरित ऊर्जा यानी ग्रीन एनर्जी से है। ग्रीन एनर्जी मतलब हाइड्रोजन ट्रेनों से है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट घोषणा के दौरान कहा कि भारतीय रेलवे जल्द ही विश्व का सौ फीसदी ग्रीन रेलवे ( World First Green Railway )बन जाएगा। रेलवे साल 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पाकर दुनिया में नंबर वन बन जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रीन रेलवे का जिक्र करते हुए कहा कि भारत रेलवे तेजी और मजबूती के साथ जीरो कार्बन उत्‍सर्जन की दिशा में बढ़ रहा है। भारतीय रेलवे बहुत जल्‍द दुनिया की पहली ग्रीन रेलवे बन जाएगी। ग्रीन हाइड्रोजन ट्रेनों की मदद से रेलवे जीरो कार्बन उत्सजर्न के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बजट घोषणाओं के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में पहली ग्रीन हाइड्रोजन ट्रेनें चलने लगेगी।

वहीं प्रदूषण को कम करने के लिए रेलवे लगातार रेल विद्युतीकरण पर जोर दे रहा है। साल 2014 के बाद से ये लगभग 10 गुना बढ़ गया है। इन वजहों से प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। वित्त मंत्री ने बजट में रेलवे को सौगातों की बरसात की। बजट में 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंजिट किया गया है। वहीं नई परियोजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बजट घोषणाओं के बाद रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत के बाद वंदे मेट्रो ट्रेनों के अलावा वंदे मेट्रो का संचालन भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button