मुख्य समाचार
जब ऐश्वर्या संग स्टेज पर थिरके थे आमिर खान, शाहरुख खान की फिल्म के गाने पर किया था डांस

आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही आज तक किसी मूवी में साथ नजर नहीं आए हैं, लेकिन आमिर के बर्थडे के मौके पर एक थ्रोबैक और अनदेखा वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों स्टार्स शाहरुख खान और काजोल की मूवी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ पर एकसाथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। आमिर 14 मार्च को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
आमिर और ऐश्वर्या ने एकसाथ किया डांस
इस थ्रोबैक वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aamir Khan and Aishwarya Rai Video) ने पिंक कलर का ब्लाउज और स्कर्ट पहना हुआ है और सिर पर इसी रंग का दुपट्टा है। आमिर ने टीशर्ट- ब्लू जैकेट और ब्लैक पैंट पहना है। दोनों स्टेज पर डांस कर रहे हैं। इसकी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इन दोनों ने कभी भी साथ में कोई मूवी नहीं की है।
फैंस दोनों को ऑनस्क्रीन देखना चाहते हैं
इस वीडियो को शेयर करते हुए आमिर खान को बर्थडे विश किया गया है। इसमें लिखा है कि आमिर और ऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ पर डांस किया था। इस पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा था- दोनों को भविष्य में ऑनस्क्रीन देखकर खुशी होगी।’
28 साल पहले रिलीज हुई थी मूवी
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी। इसे आदित्य चोपड़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया था। इसमें अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, सतीश शाह, हिमानी शिवपुरी, अनुपम खेर और मंदिरा बेदी भी थे। ये बॉलीवुड की आइकॉनिक मूवीज में से एक है।