खेल

जब सचिन तेंदुलकर ने डायपर पहनकर खेली थी खूंखार पारी, श्रीलंका की लगाई थी लंका

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। इसी के साथ उनके नाम कुछ ऐसे बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, जिनको तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है। क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन सिर्फ दिग्गज बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी और उनके महान रिकॉर्ड से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ी एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे।

अंडरवियर में टिशू लगाकर सचिन तेंदुलकर ने की थी बल्लेबाजी

    दरअसल, 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में सुपर 6 राउंड में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से था। गौरतलब है कि उस समय शानदार फॉर्म में चल रहे सचिन तेंदुलकर का इस बड़े मुकाबले से पहले पेट खराब हो गया था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैच का हिस्सा बनने का फैसला किया। सचिन को मुकाबले के दौरान पेट खराब से बचने के लिए एक अजीबोगरीब तरकीब सूझी। जब वह श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपने अंडरवियर में टिशू लगा लिया था। हालांकि तेंदुलकर ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान वापसी ड्रेसिंग रुम में गए थे। इतना ही नहीं बल्कि मैच के बीच में मास्टर ब्लासटर को काफी असहजता महसूस हो रही थी। आपको बता दें कि सचिन ने इस पूरे वाकया का खुलासा उनकी आत्मकथा पर आधारित पुस्तक ‘प्लेइंग इट माय वे’में किया था। वहीं तेंदुलकर ने इतनी परेशानी में बल्लेबाजी करने के बावजूद भी श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में शानदार 97 रन की पारी खेली थी।

    कुछ ऐसा रहा सचिन का इंटरनेशनल करियर

    49 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एकमात्र टी20 मुकाबला खेला है। सचिन ने टेस्ट में 53.8 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 15921 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक देखने को मिले हैं। वहीं वनडे में तेंदुलकर ने 44.8 की ऐवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18426 रन बनाए। इसके अलावा मास्टर ब्लासटर ने 2006 में खेले गए अपने एकमात्र इंटरनेशनल टी20 मैच में 10 रन बनाए थे।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button