देश

LIC की पॉलिसी खरीदते वक्त भूलकर भी ना करें इसे इग्नोर, अधिक उम्र वालों को हो जाती है परेशानी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने अपने कई लोकप्रिय प्लान में बदलाव किए हैं. अब न्यू एंडोमेंट प्लान (Endowment Plan) में एंट्री की उम्र 55 साल से घटाकर 50 कर दी गई है. नए बदलाव उम्रदराज लोगों के लिए बहुत नुकसानदेह हैं. इसके अलावा प्रीमियम में भी इजाफा किया गया है. एलआईसी ने इन नियमों को एक अक्टूबर, 2024 से ही लागू कर दिया है. इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार, इस उम्र के बाद मृत्यु की संभावना बढ़ने की वजह से कंपनी अपना जोखिम काम करना चाहती है.

एंडोमेंट प्लान में मिलते हैं लाइफ कवर के साथ मैच्योरिटी बेनिफिट

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation of India) ने नए सरेंडर नियम भी लागू किए हैं. एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लान-914 न सिर्फ आपको सुरक्षा कवर देता है बल्कि यह सेविंग प्लान भी है. इसमें मृत्यु और परिपक्वता के लाभ एक साथ मिल जाते हैं. एंडोमेंट प्लान वाली इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको लाइफ कवर के साथ ही मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलते हैं. इसके चलते पॉलिसी के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिवार को भुगतान किया जाता है. साथ ही मैच्योरिटी पर अलग लाभ मिलते हैं. इस बदलाव के बारे में एलआईसी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.

एलआईसी के पास 6 एंडोमेंट प्लान, 1 अक्टूबर से लागू हुए बदलाव 

एलआईसी की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी के पास 6 एंडोमेंट प्लान हैं. इनमें एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (Single Premium Endowment Plan), एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान (New Endowment Plan), एलआईसी न्यू जीवन आनंद (New Jeevan Anand), एलआईसी जीवन लक्ष्य (Jeevan Lakshya), एलआईसी जीवन लाभ प्लान (Jeevan Labh Plan) और एलआईसी अमृतबाल (Amritbaal) शामिल हैं. इन सभी प्लान में 1 अक्टूबर, 2024 से बदलाव किए गए हैं.

प्रीमियम के रेट भी करीब 10 फीसदी बढ़ गए, सम अस्योर्ड भी बढ़ा 

एलआईसी ने सरेंडर वैल्यू नियमों के हिसाब से करीब 32 प्रोडक्ट में बदलाव किए हैं. सूत्रों का अनुसार, प्रीमियम के रेट भी करीब 10 फीसदी बढ़ गए हैं. इसके अलावा न्यू जीवन आनंद और जीवन लक्ष्य में सम अस्योर्ड भी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है. दूसरी तरफ प्राइवेट कंपनियों ने एंडोमेंट प्लान के प्रीमियम रेट 6 से 7 फीसदी ही बढ़ाए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button