कौन है लखबीर सिंह लांडा, जिसे आतंकी किया गया घोषित, पाकिस्तान से भारत में भेजता है हथियार

नई दिल्ली: कनाडा में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तानी लखबीर सिंह लांडा को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को कनाडा स्थित गैंगस्टर और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) नेता लखबीर सिंह लांडा को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ घोषित किया है. लखबीर सिंह लांडा मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है, मगर बीते कुछ समय से वह कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिशों में जुटा है.
क्या हैं आतंकी लखबीर सिंह लांडा पर आरोप
खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा पर आरोप है कि उसने मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट की मदद से ग्रेनेड हमला करवाया था. इतना ही नहीं, लांडा पर आरोप है कि वह पाकिस्तान से भारत में हथियारों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की तस्करी की निगरानी करता है. पिछले साल 9 मई को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले का मास्टरमाइंड है और वह इस मामले में पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से मोस्ट वांटेड है. एनआईए ने इस आतंकी पर इनाम भी रखा है.
कौन है और किस संगठन से जुड़ा था लांडा
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, आतंकी लखबीर सिंह लांडा कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक संगठन (पीकेई) के साथ भी निकटता से जुड़ा हुआ था, जिसमें मृतक खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और सिख्स फॉर जस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून भी जुड़ा था. लखबीर सिंह लांडा पंजाब के तरन तारन जिले का रहने वाला है और फिलहाल वह कनाडा के एडमंटन, अलबर्टा में रहता है.
अधिसूचना में क्या-क्या कहा गया
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा सीमा पार से मोहाली में पंजाब स्टेट इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की इमारत पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के माध्यम से आतंकवादी हमले में शामिल था. वह पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से विभिन्न मॉड्यूलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथियार, परिष्कृत हथियार, विस्फोटकों की आपूर्ति में शामिल रहा है. इसमें कहा गया है कि लांडा आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने, जबरन वसूली, हत्याएं, आईईडी लगाने, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी और पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों के लिए धन या आय का उपयोग करने से संबंधित विभिन्न आपराधिक मामलों में भी शामिल था. इसके अलावा आतंकी लांडा भारत के विभिन्न हिस्सों में टारगेट किलिंग, जबरन वसूली और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है.
एनआईए ने रखा है इनाम
खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ 2021 में लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था और एनआईए ने उस पर इनाम भी घोषित किया है. बता दें कि इसी साल सितंबर महीने में पंजाब पुलिस ने कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह से जुड़े व्यक्तियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान राज्य के 28 पुलिस जिलों में लखबीर लंडा के लगभग 297 साथियों से जुड़े सभी रिहायशी और अन्य ठिकानों की बारीकी से तलाशी ली गई थी.