कौन हैं सैयद अब्दुल रहीम जिन पर बनी है अजय देवगन की ‘मैदान’, कहलाए भारतीय फुटबॉल के वास्तुकार

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है। बोनी कपूर की फिल्म में अजय देवगन को एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है और यह काफी इफेक्टिव है। फिल्म के बारे में बोलते हुए अजय दवगन ने वैराइटी को बताया- मैदान मेरी पसंदीदा है। मैं शायद ही कभी ऐसा कहता हूं, यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। इसने बहुत अच्छी तरह से आकार लिया है। फिल्म का हर विभाग, कहानी, कहानी निर्देशन, सब कुछ बेहतरीन है।
कौन हैं सैयद अब्दुल रहीम?
सैयद अब्दुल रहीम, जिन्हें रहीम साब के नाम से भी जाना जाता है, भारत की राष्ट्रीय टीम के पूर्व फुटबॉलर, कोच और प्रबंधक थे। उनका जन्म 17 अगस्त, 1909 को हैदराबाद में हुआ था।
पहले बने टीचर फिर खेलकूद में गए
कहे गए भारतीय फुटबॉल के वास्तुकार
1950 में रहीम भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बने, जिसने उनके मार्गदर्शन में काफी सफलता हासिल दिलाई। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है।
भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल
कोच के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान यह भारत में फुटबॉल का स्वर्ण युग था, जो एक अच्छे प्रेरक भी थे। 1951 (दिल्ली) और 1962 (जकार्ता) में आयोजित एशियाई खेलों में भारत ने गोल्ड मेडल जीता।