मुख्य समाचार

कौन हैं ‘टप्पू के पापा’ दिलीप जोशी की रियल वाइफ? NMACC में साथ दिखे तो फैन्स हुए शॉक्ड

नीता अंबानी ने अपने कल्चर सेंटर (NMACC) के उद्धाटन समारोह में तमाम लोग पहुंचे। यहां टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने शिरकत की। दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, हेमा मालिनी, गिगी हेडिड समेत सैकड़ों सितारे स्पॉट हुए। यहां तक की हॉलीवुड से भी सेलिब्रिटीज का जमावड़ा देखने को मिला। मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में स्मृति ईरानी, राहुल वैद्य और दिशा परमार भी नजर आए। इन्होंने अपनी मौजूदगी से इस इवेंट में चार चांद लगा दिए। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और लोगों ने उन्हें ‘टप्पू के पापा’ कहकर बुलाना शुरू कर दिया।

टीवी की दुनिया से आए इन सितारों ने अपने स्टाइलिश अवतार से सबको इम्प्रेस कर दिया। स्मृति ईरानी जहां काली शिमर साड़ी में अपनी सादगी का तड़का लगाया। वहीं दिशा परमार ने पेस्टल कलर का शरारा पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। वहीं, राहुल वैद्य भी ब्लैक टकसीडो में खूब जच रहे थे। उनका क्लासी अवतार फैन्स को खूब भा रहा था। इतना ही नहीं दिलीप जोशी ने भी ब्लैक आउटफिट में अपने हैंडसम लुक से बाकियों को ढेर कर दिया।

अंबानी की पार्टी में दिलीप जोशी

दिलीप जोशी और उनकी पत्नी ने मैचिंग कलर कैरी किया था। इन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के रोल में देखा और पसंद किया जाता है। उसमें वह एकदम सादगी भरे अंदाज में दिखाई देते हैं। मगर किसी पार्टी में जब ये पहुंचते हैं तो इनका पूरा लुक बदल जाता है। अब इनको देखने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू किया। फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए। पपाराजी के सामने भी जब ये पोज देने के लिए पहुंचे तो मीडिया ने इन्हें ‘टप्पू वाले पापा’ कहकर पुकारा तो उन्होंने स्माइल करके रिएक्ट किया।

लोगों ने लुटाया प्यार

एक यूजर ने लिखा- रिलायंस स्मार्ट से बड़ा है गडा इलेक्ट्रॉनिक्स। एक ने कहा- ये दोनों साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं। एक ने लिखा- ये इनकी पत्नी हैं? एक ने लिखा- इन्हें देखकर अच्छा लगा। साधारण इंसान कोई अकड़ नहीं। एक ने कहा- यही तो देखना था। एक ने कहा- जेठालाल दिग्गज हैं। एक ने कहा- टप्पू के पापा जिसने भी बोला मस्त बोला।

दिलीप जोशी की पत्नी कौन है?

दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। वह जहां भी जाते हैं उन्हें साथ में ले जाते हैं। हालांकि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। जहां दिलीप टीवी की दुनिया के स्टार हैं। वहीं जयमाला भी घर सम्भालती हैं और वहां उनकी ही चलती है। ये सिर्फ पति के साथ ही किसी अवॉर्ड फंक्शन या पार्टीज में नजर आती हैं। इनकी शादी को 20 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है। इनके दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है। बेटी का नाम नियती जोशी और बेटे का नाम रित्विक जोशी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button