मुख्य समाचार

क्‍या राखी सावंत को धोखा दे रहा है उनका पति? क्‍या हिंदू-मुसलमान के चक्‍कर में शादी को छुपा रहे हैं आदिल?

राखी सावंत की जिंदगी में अब एक नया ‘ड्रामा’ शुरू हुआ है। अपनी बेपरवाह और बिंदास अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली राखी अब अपनी ‘दूसरी शादी’ को लेकर चर्चा में है। राखी का दावा है कि बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी ने उनसे निकाह कर लिया है। यही नहीं, राखी ने इसके लिए मैरेज सर्टिफिकेट से लेकर वॉट्सऐप चैट तक कई सारे सबूत भी दिए हैं। राखी का दावा है कि आदिल और उनकी शादी सात महीने पहले हो चुकी है। हालांकि, आदिल की तरफ से इस मामले में चुप्‍पी है। अब राखी इस बात से परेशान हैं कि आदिल शादी की बात क्‍यों छ‍िपा रहे हैं। राखी कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि वो हमारी शादी की बात क्‍यों छुपा रहा है। मैंने सुबह ही उससे बात की है कि हमें अब शादी की बात जगजाहिर कर देनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्‍या वो अपने माता-पिता से डर रहा है? या वह यह सब इसलिए छुपा रहा है कि उसने एक हिंदू लड़की से शादी की है?’

Rakhi Sawant ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्‍स’ से इस बारे में खास बातचीत की है। राखी से पूछा गया कि उनकी जिंदगी में प्‍यार-ब्रेकअप, शादी और अलगाव जैसी चीजें बार-बार लगातार हो रही हैं? इस पर राखी कहती हैं, ‘तो मैं क्‍या करूं?’

राखी बोलीं- मेरे पास शादी के सबूत हैं, अब और क्‍या कहूं

जाहिर है, जब राखी की जिंदगी की ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं तो आम जनता का उनपर से भरोसा उठता जा रहा है, इस पर राखी कहती हैं, ‘मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। अगर ऐसा होता भी है तो मैं क्‍या कह सकती हूं। मेरे पास सबूत हैं। अगर लोगों को और मीडिया को मेरी बात पर भरोसा नहीं है तो वो कोर्ट जाकर इसकी पुष्‍ट‍ि क्‍यों नहीं करते हैं? यह कितना मुश्‍क‍िल काम है?’

राखी सावंत को आदिल पर हो रहा है शक!

राखी से पूछा गया कि अभी मौजूदा वक्‍त में Adil Khan Durrani के साथ उनके संबंध कैसे हैं? इस पर राखी कहती हैं, ‘हम पति-पत्‍नी हैं और अभी भी साथ रह रहे हैं। लेकिन हमारे बीच इस वक्‍त बहुत कुछ हो रहा है, जिसके बारे में मैं ज्‍यादा बात नहीं करना चाहती हूं। जब सही समय आएगा, तब मैं दुनिया के को सब बता दूंगी। मैं आदिल के साथ शादीशुदा जिंदगी बिताना चाहती हूं और इसको लेकर पूरी तरह से दृढ़ निश्‍चय कर चुकी हूं। मैंने कुछ ऐसी चीजें देखी हैं, जिसके बाद मैं यह महसूस करती हूं कि अब बहुत हो गया।’

राखी ने आदिल के फोन में ऐसा क्‍या देख लिया?

राखी से पूछा गया कि आख‍िर उन्‍होंने ऐसा क्‍या देख लिया? राखी इस पर आदिल के फोन का जिक्र करती हैं और बताती हैं कि उन्‍होंने अपने कथ‍ित पति के फोन में बहुत कुछ देखा है। राखी कहती हैं, ‘मैंने ये चीजें आदिल के फोन में देखी हैं।’ तो क्‍या आदिल राखी को धोखा दे रहे हैं? इस पर राखी कहती हैं, ‘मैं इससे ज्‍यादा अभी फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहती हूं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button