खेल

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकाना की पिच और मौसम का हाल

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30 वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच है। 16वें सीजन का का यह मुकाबला लखनऊ के घर इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने धमाकेदार अंदाज में अपनी शुरुआत की है। लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि डिफेंडिंग चैंपियन चौथे पायदान पर विराजमान है। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर चुकी है और उसे सिर्फ दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं गुजरात इस सीजन में अब तक सिर्फ पांच खेली है। दमदार शुरुआत के बाद हालांकि टीम को दो मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा। वहीं टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल कर 6 अंक हासिल कर लिए हैं। ऐसे में लीग के 30वें मैच में लखनऊ और गुजरात की टक्कर रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं कैसी है इकाना की पिच और क्या है लखनऊ के मौसम का हाल।

इकाना स्टेडियम पिचइस सीजन में इकाना में अब तक कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं। सीजन का पहला मैच हाई स्कोरिंग रहा था, जिसमें तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिली थी। वहीं दूसरे और तीसरे मैच में स्पिन और तेज दोनों ही तरह के गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा था।

इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दो बार सफलता मिली है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ एक बार जीत मिली है। वहीं कल का मुकाबला दोपहर में खेला जाना है। ऐसे में विकेट में बहुत कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। संभावना है कि टॉस जीतने वाले कप्तान की कोशिश होगी कि वह पहले बैटिंग चुनकर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर विरोधी को चुनौती दे सके।

इस सीजन में इकाना के मैदान पर खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन में यहां पर सबसे बड़ा स्कोर 193 रन का रहा है जो कि लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। वहीं 161 रन का स्कोर को इस मैदान पर चेस किया गया है जबकि लोएस्ट स्कोर 123 रन का है। वहीं पहली पारी का औसत स्कोर यहां 158 रन का है।


कैसा रहेगा 22 अप्रैल का मौसम

लखनऊ और गुजरात के बीच 22 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच के दौरान इकाना का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं आसमान में धूप खिली रहेगी। इसके अलावा बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button