राजस्थान या दिल्ली में से कौन मारेगा बाजी? बड़े मुकाबले से पहले जानें दोनो टीमों की प्लेइंग 11

गुवाहाटी: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को अगर आज मैच जीतना है तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।पहले दो मैचों में मार्क वुड और अल्जारी जोसेफ जैसे गेंदबाजों ने पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे दिल्ली के बल्लेबाजों को दहशत में डाल दिया था। ऐसे में उनके लिए आज ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और जेसन होल्डर जैसे गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। इसके अलावा राजस्थान के पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर भी हैं जो बारसपारा स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में भी विरोधी टीम को परेशानी में डाल सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राइली रूसो, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एनरिख नॉर्खिया
इम्पैक्ट प्लेयर्स: चेतन सकारिया, यश ढुल, इशांत शर्मा, ललित यादव
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, संदीप शर्मा