रीना रॉय से इतना ज्यादा क्यों मिलता है सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा? एक्ट्रेस ने अब जाकर बताई वजह

सोनाक्षी से मिलते-जुलते चेहरे पर रीना का जवाब
जब हाल ही Reena Roy से भी यही पूछा गया कि Sonakshi Sinha एकदम उनके जैसी लगती हैं। दोनों का चेहरा एकदम मिलता है तो रीना रॉय ने जवाब दिया, ‘यह जिंदगी का इत्तेफाक है। उदाहरण के लिए, जीतू जी (एक्टर जीतेंद्र) की मम्मी और मेरी मम्मी देखने में एकदम जुड़वां बहनें लगती थीं।’ रीना रॉय ने यह बात ‘फर्स्टपोस्ट’ को दिए इंटरव्यू में कही।
रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का था अफेयर
मालूम हो की शत्रुघ्न सिन्हा की किताब में प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने खुलासा किया था कि रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा इमोशनली एक-दूसरे से काफी जुड़े हुए थे। दोनों के बीच रिश्ता था। रीना रॉय ने तो शत्रुघ्न सिन्हा को अल्टीमेटम भी दे दिया था कि या तो वह उनसे शादी कर लें या फिर 8 दिनों के अंदर वह किसी और से शादी कर लेंगी। उस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा पहले से ही शादीशुदा थे। पूनम से उनकी शादी हो चुकी थी।
मोहसिन खान से शादी कर पाकिस्तान चली गईं रीना
बाद में रीना रॉय ने मोहसिन खान से शादी कर ली और पाकिस्तान चली गईं। शादी के बाद रीना रॉय ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। लेकिन अब रीना रॉय वापसी को तैयार हैं। हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रीना रॉय ने कहा था कि वह ‘बागबान’ जैसी फिल्में करना चाहती हैं और ओटीटी की दुनिया में भी हाथ आजमाना चाहती हैं।