खेल

आईपीएल के इस सीजन में ही क्यों हो रही रनों की बरसात? रोहित शर्मा ने बता दी असली वजह

मोहाली: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आईपीएल के मैच में छह विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उनकी टीम इस सत्र में बेखौफ बल्लेबाजी की रणनीति लेकर उतरी थी और इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। पंजाब के तीन विकेट पर 214 रन के जवाब में मुंबई ने लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। आईपीएल के इस सीजन में खूब रन बन रहे हैं। मुंबई ने ही लगातार दूसरे मैच में 200+ का टारगेट चेज किया है।

एक अतिरिक्त बल्लेबाज का असर

5 बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान रोहित ने कहा,‘जब हमने टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया तो 140- 150 जिताने वाला स्कोर होता था लेकिन अब देखिये। इसके अलावा एक अतिरिक्त बल्लेबाज से काफी फर्क पड़ा है। मैने देखा कि इस आईपीएल में औसत स्कोर 180 है ।’ एम्पैक्ट प्लेयर आने से टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज आ गया है। रोहित के अनुसार बड़े स्कोर बनने का यह महत्वपूर्ण वजह है।

उन्होंने कहा,‘सूर्या और किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टिम तथा तिलक ने फिनिशर की भूमिका निभाई। हमने सत्र से पहले ही तय किया था कि निर्भीक होकर खेलेंगे। नतीजे की चिंता नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने पर रणनीति पर अमल नहीं कर सकेंगे।’


ईशान की तारीफ की

उन्होंने 41 गेंद में 75 रन बनाने वाले ईशान किशन की तारीफ करते हुए कहा ,‘वह कद में छोटा है लेकिन उसमें काफी ताकत है। उसने आज जो शॉट खेले, वह उनका रोज अभ्यास करता है।’ मुंबई के खिलाफ लगातार चौथी बार 200 से अधिक का स्कोर बना है और रोहित ने स्वीकार किया कि इस पर काम करना होगा। उन्होंने कहा,‘हमें बीच के ओवरों में रनगति पर अंकुश लगाना होगा । हमने तीन चार मैचों में 200 से ज्यादा रन दे डाले और अब इस पर गंभीरता से विचार करना होगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button