‘गदर 2 और जवान’ जैसी फिल्मों को जाएंगे भूल! ‘जेलर’ ने दुनियाभर में मचाई धूम,

नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीकांत अपने दमदार अभिनय के लिए काफी जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों में कमाल की एक्टिंग के जरिए रजनीकांत हर किसी का दिल आसानी से जीत लेते हैं।
करीब 2 महीने पहले रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड धमाकेदार कलेक्शन नया इतिहास रचा है। इस बीच रजनीकांत की ‘जेलर’ के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
वर्ल्डवाइड रजनीकांत की फिल्म ने किया धमाल
बीते 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘जेलर’ ने दर्शकों का सिनेमाघरों में भरपूर मनोरंजन किया। इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स के अलावा ऑडियंस की ओर से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। जिसकी बदौलत ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड कामयाबी हासिल की। अब इंटरनेशनल मार्केट में ‘जेलर’ की अपने अंतिम पड़ाव पर है,
जिसके चलते फिल्म के दुनियाभर में फिल्म की कमाई के कुल आंकड़े सामने आए हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ ने दुनियाभर में कुवल 605 करोड़ की शानदार कमाई की है। इसके साथ ही ग्लोबली अब ‘जेलर’ के कलेक्शन विराम लग गया है। मालू हो कि ‘जेलर’ रजनीकांत के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी तमिल फिल्म बन गई है।
विदेश में ‘जेलर’ ने कमाए इतने करोड़
इंटरनेशनल मार्केट में ‘जेलर’ का काफी बोलबाल रहा है। इस दौरान विदेश में रजनीकांत की इस सुपरहिट फिल्म ने 23.80 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है,जो भारतीय रुपये के अनुसार कुल 198 करोड़ के बराबर है। वहीं भारत में बॉक्स ऑफिस पर ‘जेलर’ ने कुल 407 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में करीब 2 साल के बाद रजनीकांत की वापसी काफी शानदार रही है। बता दें कि रजनीकांत की आने वाली फिल्म थलाइवर 170 का एलान हो गया है। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन और राणा दग्गुबाती जैसे कई कालाकार मौजूद हैं।