क्या जवान तोड़ेगी पठान के सारे रिकॉर्ड, शाहरुख खान का लीक हुआ वीडियो तो लोगों ने कर दी भविष्यवाणी

शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म जवान खूब चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है। लेकिन इससे पहले ही फिल्म जवान के दस सेकेंड का वीडियो क्लिप लीक हो गई। वीडियो में शाहरूख खान स्टंट करते नजर आए। दस सेकेंड के वीडियो में शाहरुख सिगरेट पीते हुए फाइटिंग करते दिखे। वीडियो में शाहरुख के ये स्टाइलिश लुक देखकर फैंस हैरान हो गए। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर के अपोसिट साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा नजर आने वाली है।
जवान हुई ट्विटर पर ट्रेंड, पठान का तोड़ेगी रिकॉर्ड?
ट्विटर पर जवान (jawan) और शाहरुख खान जैसे हैशटैग लगातार ट्रेंड हो रहे हैं। यहां धुआंधार शाहरुख खान के स्टंट को देख खुश हो गए हैं। लोग तो कमेंट कर रहे हैं कि किंग खान की जवान तो पठान से भी ज्यादा धमाकेदार हो सकती है। बता दें जवान को साउथ निर्देशक एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। जो कि जून 2023 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है।
पठान की धुआंधार कमाई
बता दें शाहरुख खान की पठान 44 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई है। अभी भी इसकी कमाई लाखों में जा रही है। होली के समय तो 1 करोड़ के पार कमाई कर रही थी। 43 दिनों में 1040 करोड़ ‘पठान’ की वर्ल्डवाइड कमाई पहुंच चुकी है, वहीं देश में भी 650 करोड़ पार हो गई है।