दुनिया

जुड़वा बच्चों को जन्म देने के छह महीने बाद फिर गर्भवती हुई महिला, दिया ‘मोमो ट्विन्स’ को जन्म, बेहद दुर्लभ मामला

वॉशिंगटन : अमेरिका में एक दुर्लभ मामला सामने आया है। एक महिला ने ‘MoMo जुड़वा’ बच्चों को जन्म दिया है, जिन्हें मोनो मोनो या मोनोएम्नियोटिक-मोनोकोरियोनिक ट्विन्स भी कहा जाता है। इसका मतलब है कि बच्चे अपनी मां के गर्भ में एक ही एमनियोटिक थैली और प्लेसेंटा में थे। हैरानी की बात यह है कि इसी मां ने ठीक एक साल पहले इसी तरह के जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इस तरह दो लोगों को परिवार सिर्फ दो साल में छह सदस्यों का बन चुका है। यह कपल, ब्रिटनी और फ्रेंकी अल्बा अमेरिका के अलबामा में रहते हैं।


जुड़वा बच्चों को जन्म देने के छह महीने बाद ही ब्रिटनी को पता चला कि वह फिर से गर्भवती हैं। मेडिकल जांच में दंपति को पता चला कि वे फिर से जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं लेकिन इस बार वे मोमो हैं। इस दुर्लभ गर्भावस्था की संभावना अमेरिका में 35,000 में 1 से 60,000 में 1 है। साथ ही इसमें उच्च जोखिम भी शामिल है। किसी भी तरह के रिस्क से बचने के लिए ब्रिटनी ने कथित तौर पर करीब 50 दिन अस्पताल में बिताए।


‘मोमो’ जुड़वा बच्चों के साथ होता है हाई रिस्क

फॉक्स19 के साथ बातचीत में, ब्रिटनी स्वीकार किया कि हाई रिस्क के कारण कपल के लिए उनकी दूसरी गर्भावस्था कितनी चिंताजनक थी। ‘मोमो’ जुड़वा बच्चों के साथ गर्भपात, कॉर्ड उलझाव जैसी जटिलताएं हो सकती हैं। ब्रिटनी ने बताया, ‘हमें पता चल गया था कि यह सिर्फ जुड़वा बच्चे नहीं थे बल्कि एक हाई रिस्क वाली गर्भावस्था थी।’ गर्भावस्था के 24 हफ्ते बाद, डॉक्टरों की देखरेख में रहने के लिए ब्रिटनी अस्पताल में भर्ती हो गईं।

पिता ने अनुभव को बताया ‘चुनौतीपूर्ण’

ब्रिटनी ने सी-सेक्शन से जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया। जन्म के बाद नवजातों को आगे की निगरानी के लिए एनआईसीयू में रखा गया। बच्चियों के पिता फ्रेंकी ने इस अनुभव को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन और हमारी शादी के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण समय था। हमें अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद है और हम हर पल का जश्न मनाते हैं। वर्तमान में जुड़वा बच्चियों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और वे घर आ चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button