खेल

5 साल यहां नौकरी करो, ले लो चमचमाती मर्सिडीज कार, कौन दे रहा है ये ऑफर

नई दिल्ली: भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपने काम से अधिक अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों तो वो अपनी किताब दोगलापन (Doglapan) को लेकर चर्चा में हैं। भारतपे विवाद (BharatPe ) और फिर शार्क टैंक इंडिया के सीजन 1 (Shark Tank India) में जज के तौर पर शामिल होने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई। भारतपे से निकलने के बाद अशनीर ग्रोवर अब अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। अशनीर ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पेज पर इस स्टार्टअप की डिटेल साझा की है। इतना ही नहीं उन्होंने स्टार्टअप के साथ लोगों को धमाकेदार ऑफर भी दिया है।

काम करो और मर्सिडीज ले जाओ

अशनीर ग्रोवर ने अपने नए स्टार्टअप थर्ड यूनिकॉर्न (Third unicorn) का ऐलान कर दिया है। अशीनर अपने इस बिजनेस के लिए निवेशकों और लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। अशनीर ग्रोवर लोगों को अपने साथ जुड़ने के लिए लुभावने ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि चलिए साल 2023 में अलग काम करते हैं। इस साल हम अपने थर्ड यूनिकॉर्न से बाजार में धमाका करेंगे। अशनीर ग्रोवर ने अलग स्टाइल में अपने स्टार्टअप का इंट्रोडक्शन भी दिया। लोगों को आकर्षित करते हुए अशनीर ने एक स्लाइड शेयर किया। उन्होंने लिखा कि अगर आप अगली TODU – FODU का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आगे आइए।

काम करो और मर्सिडीज ले जाओ

अशनीर ग्रोवर ने अपने नए स्टार्टअप थर्ड यूनिकॉर्न (Third unicorn) का ऐलान कर दिया है। अशीनर अपने इस बिजनेस के लिए निवेशकों और लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। अशनीर ग्रोवर लोगों को अपने साथ जुड़ने के लिए लुभावने ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि चलिए साल 2023 में अलग काम करते हैं। इस साल हम अपने थर्ड यूनिकॉर्न से बाजार में धमाका करेंगे। अशनीर ग्रोवर ने अलग स्टाइल में अपने स्टार्टअप का इंट्रोडक्शन भी दिया। लोगों को आकर्षित करते हुए अशनीर ने एक स्लाइड शेयर किया। उन्होंने लिखा कि अगर आप अगली TODU – FODU का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आगे आइए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button