Banda – जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस,वृक्ष लगा कर मनाया गया।
ग्राम गन्छा के बीच का पुरवां में वृक्षारोपण एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया:- डॉ. बब्बू सारंग ज़िला न्यायाधीश,बांदा

Banda – जनपद न्यायाधीश/ज़िला अधिवक्त संघ बांदा के वर्तमान/ निवर्तमान अध्यक्ष एवं महासचिव ने सहभागिता की।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा -दिनांक 05 जून, 2024 उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज समय प्रातः 08:00 बजे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा डा० बब्बू सारंग जी के निर्देशन व उनकी अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर, बांदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा ग्राम बीच का पुरवां,बांदा में वृक्षारोपण एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-बांदा श्रीपाल सिंह द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण कार्यकम दीवानी न्यायालय परिसर, बांदा आयोजित किया गया, जिसमें जनपद न्यायाधीश डा० बब्बू सारंग एवं जिला बार संघ अध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित द्वारा पर्यावरण के अनुकूल विभिन्न प्रजातियों के फलदार व छायादार पौधो जैसे आम, आवंला, कटहल, नीम इत्यादि का वृक्षारोपण किया गया। इसी कम में महेन्द्र प्रसाद चौधरी, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण,बांदा,चन्द्रपाल द्वितीय,प्रथम अपर जिला जज-बांदा,छोटेलाल यादव, विशेष न्यायाधीश (ई.सी. एक्ट) बांदा,श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा,भगवानदास गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-बांदा,रामप्रकाश शिवहरे-महासचिव जिला बार संघ,बांदा राजेश कुमार दुबे व ओमप्रकाश सिंह गौतम पूर्व महासचिव बार संघ बांदा द्वारा वृक्षारोपण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर मुन्नीलाल वर्मा-मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,भारतभूषण, कोर्ट मैनेजर एवं नासिर अहमद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा उपस्थित रहें।
इसके अतिरिक्त माननीय जिला जज/अध्यक्ष डा० बब्बू सारंग जी के निर्देशानुसार श्रीमान श्रीपाल सिंह,अपर जिला जज / सचिव की अध्यक्षता में आज दिनांक 05 जून, 2024 को प्रातः 10:00 बजे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद के ग्राम गन्छा के बीच का पुरवां में विधिक जागरुकता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। यह कार्यकम बांदा रोटी बैंक सोसाइटी, बांदा के सहयोग से किया गया, जहां ग्रामीणों व बच्चों को श्रीमान श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव द्वारा कपड़ा वितरण भी किया गया। शिविर में श्रीमान श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव द्वारा आमजन को निःशुल्क प्राप्त होने वाली विधिक सहायताओं के सम्बंध में व्याख्यान किया गया तथा इसके अतिरिक्त रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिज़वान अली, त्रिपाठी ग्राम प्रधान गन्छा, श्रीमती सीमा नन्दा समाजसेविका व श्रीमती तरन्नुम खातून द्वारा व्याख्यान किया गया। कार्यक्रम में सलीम खॉन,शमीम अहमद,अजहर,मुजीब व सुश्री रिया खॉन व ग्रामवासियों के साथ राशिद अहमद डी.ई.ओ. उपस्थित रहें।