दुनिया

पोखरा में तो इस वजह से क्रैश हो गया येती एयरलाइंस का प्लेन… सामने आया नेपाल विमान हादसे का सच!

काठमांडू : नेपाल में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ। काठमांडू से पोखरा जा रहा येती एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया। इसमें 72 लोग सवार थे और लगभग सभी मारे गए। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए प्लेन का पायलट विमान को जमीन पर उतारते समय विंग फ्लैप को पूरी तरह खोलने में विफल रहा होगा, जिसके कारण प्लेन क्रैश हो गया। लैंडिंग के समय विमानों की स्पीड कम करने के लिए और कंट्रोल बनाए रखने के लिए पंखों के पीछे फ्लैप लगे होते हैं। रविवार को हुई विमान दुर्घटना के पीछे का सटीक कारण अभी भी अज्ञात है जिसके लिए ब्लैक बॉक्स की जांच की जा रही है।

कई सूत्रों ने नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट को बताया कि शुरुआती रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि फ्लैप पूरी तरह से खुले नहीं थे। क्रैश के तुरंत बाद दो मोबाइल वीडियो वायरल हो गए थे। एक वीडियो में विमान को एक तरफ झुकते और फिर गिरते हुए देखा जा सकता था। दूसरा वीडियो कुछ देर बाद सामने आया और विशेष रूप से भारत में वायरल हो गया। भारतीय यात्री सोनू जायसवाल ने लाइव वीडियो में भीतर से प्लेन के नीचे जाने से कुछ सेकेंड पहले का दृश्य दिखाया था।

वीडियो देखकर हैरान हो गए एक्सपर्ट

वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लैप पूरी तरह से नीचे नहीं आए थे। कुछ विशेषज्ञों को संदेह है कि विमान संभवतः इसी कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एक सीनियर पायलट कुमार पांडेय ने कहा, ‘मैं यह वीडियो देखकर हैरान हो गया।’ 2007-08 में इसी विमान को उड़ाने वाले पांडेय ने कहा, ‘खिड़की से, साफतौर पर देखा जा सकता है कि विमान के एक तरफ के विंग फ्लैग पूरी तरह से खुले नहीं थे। मैं वीडियो के आधार पर यह बात कह रहा हूं जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

11 लोगों की टीम कर रही जांच

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पायलटों ने गड़बड़ी कर दी। अगर ऐसा है तो यह बड़ी लापरवाही है। उन्होंने मूलभूत चेकलिस्ट का पालन नहीं किया। प्लैन क्रैश के कारणों की जांच फ्रांस की कंपनी एटीआर एयरोस्पेस कर रही है। जांच टीम में 11 एक्सपर्ट शामिल हैं। एविएशन एक्सपर्ट की मानें तो रविवार को प्लेन दो अनुभवी पायलट उड़ा रहे थे। इस दौरान मौसम भी साफ था और कोई तकनीकी दिक्कत भी नहीं थी। ऐसे में इस प्लेन क्रैश की वजहों को लेकर और भी सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button